IPL 2022: आइपीएल से पहले गुजरात टाइटंस को लगा झटका, इंग्लैंड के इस ओपनर ने टूर्नामेंट से हटने का किया फैसला
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आगाज से पहले झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन राय ने आइपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। राय को मेगा आक्शन के दौरान टीम ने 2 करोड़े के बेस प्राइस में खरीदा था। राय ने पिछले हफ्ते अपने फ्रेंचाइजी को इस बारे में सूचना दे दी थी। हालांकि टीम की तरफ से उनके रिप्लेसमेंट के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब राय ने आइपीएल में खरीदे जाने के बाद अपना नाम वापस ले लिया हो। इससे पहले राय को 2020 में दिल्ली कैपिटल की टीम ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ में खरीदा था लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया था।
उनका आइपीएल न खेल पाना गुजरात की टीम के लिए झटका इसलिए भी है क्योंकि वर्तमान में वो शानदार फार्म में चल रहे हैं। पीएसएल 2022 में राय ने 170.22 की स्ट्राइक रेट और 50.50 की औसत से खेलते हुए 303 रन बनाए थे। राय ने दो अर्धशतक के अलावा एक शतक भी लगाया था। आपको बता दें कि इस बार आइपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही है और गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।
यदि राय आइपीएल में खेलते तो इस दौरान उन्हें बायो बबल में रहना होता और वो अपने परिवार से दूर हो जाते। राय अभी जनवरी में ही दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। उनके पीछे ये भी एक कारण हो सकता है कि वो अपने परिवार से इतने लंबे समय तक दूर नहीं रहना चाहते हैं। राय की बात करें तो गुजरात आइपीएल में उनकी चौथी टीम है। उन्होंने 2017 में गुजरात लायन्स, 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स और 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आइपीएल खेला था।
हालांकि 2021 में पहले वो अनसोल्ड रह गए थे लेकिन मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाद में उन्हें शामिल कर लिया गया था। राय के आइपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 13 मैचों में 29.90 की औसत से 329 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।