Right Banner

पाकिस्तान दौरे पर आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को धमकी मिलने की खबर सामने आने पर स्मिथ का बयान, सुरक्षा को लेकर की बात

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया की टीम दो दशक के बाद पाकिस्तान के दौरे पर है और टेस्ट सीरीज से पहले उनके खिलाड़ी को धमकी मिलने की खबर सामने आ रही है। टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि पाकिस्तान दौरे पर खिलाड़ी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया टीम 25 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। स्मिथ की ये प्रतिक्रिया आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी के बाद आई है। सोशल मीडिया पर यह धमकी एगर की पार्टनर मैडलीन को भेजी गई थी।

हालांकि जांच के बाद पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने इस धमकी को फर्जी करार दिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया है कि इस पोस्ट की जांच की गई है और सुरक्षा को लेकर ऐसी कोई चिंता करने की बात नहीं है। स्मिथ ने भी कहा है कि टीम को यहां के सुरक्षा इंतजामों पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में उन्हें जानकारी है। आपको बता दें कि शुक्रवार से रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेला जाएगा।स्मिथ ने कहा "हमारे साथ कई लोग काम कर रहे हैं और हम अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हैं"

आपको बता दें कि 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर हमला हो गया था जिसमें 6 पुलिसवलों सहित 2 नागरिकों की जान चली गई थी। उस बड़ी घटना के बाद कोई भी बड़ी टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती है।पाकिस्तान क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए तो आस्ट्रेलिया का ये दौरा बेहद अहम है।

अभी हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम यहां आकर मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले असुरक्षा का हवाला देकर लौट गई थी जिसके बाद हर तरफ पाकिस्तान में क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी।कुछ दिन बाद इंग्लैंड की टीम ने भी खिलाड़ियों के "मानसिक और शारीरिक वेलनेस" का हवाला देते हुए अक्टूबर में अपनी पुरुष और महिला टीमों को दौरे से वापस बुला लिया था।

स्मिथ ने कहा कि वह पाकिस्तान में खेलने की चुनौती का लुत्फ उठा रहे हैं। स्मिथ ने कहा कि पहली बार हम लोगों में से कई एक साथ हैं और हम जानते हैं पाकिस्तान के लोग क्रिकेट को कितना एंज्वाय करते हैं।

 

ब्रेकिंग न्यूज़