कंगना रनोट के 'लॉक अप' में भूख हड़ताल पर बैठीं निशा रावल, एक्ट्रेस के शो में कर रही हैं ये मांग
कंगना रनोट के 'लॉक अप' में भूख हड़ताल पर बैठीं निशा रावल, एक्ट्रेस के शो में कर रही हैं ये मांग
नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री कंगना रनोट का रियलिटी शो लॉक अप शुरू हो चुका है। उनके इस शो में अभी 13 कंटेस्टेंट्स हैं। इनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स का विवादों से भी नाता रहा है। उनमें से एक टीवी की मशहूर अभिनेत्री निशा रावल भी है। वहीं कंगना रनोट के शो में आते ही निशा रावल ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इतना ही नहीं उनका कई अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी सपोर्ट किया है।
27 फरवरी को लॉक अप का ग्रैंड प्रीमियर हुआ था। इस दौरान शो के 13 कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से परिचित करवाया गया था। वहीं अपनी जेल (शो का घर) में भेजने से पहले इस सभी कंटेस्टेंट्स को कंगना ने सिर्फ तीन अपनी मनपसंद की चीजें ले जाने की अनुमति दी। अब जेल में जाने के बाद निशा रावल ने जरूरी सामना और चीजों को मांगने के लिए भूख हड़ताल शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी कंटेस्टेंट्स को बुनियादी चीजें वापस की जाएं।
निशा रावल ने भूख हड़ताल जारी रखी और इन सबके बीच अन्य कंटेस्टेंट्स उनसे हड़ताल बंद करने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन वह अडिग हैं और अपने फैसले के बारे में सभी को समझाने की कोशिश की है। निशा रावल के अनुसार सभी के सामान बहाल होने तक वह हार मानने वाली नहीं हैं। गौरतलब है कि निशा वाल के लॉक अप में जाने की जानकारी का खुलासा पिछले हफ्ते हुआ था।
पिछले साल निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाए थे। जिसके बाद वह काफी चर्चा में रही थीं। इस बारे में उन्होंने लॉक अप के ग्रैंड प्रीमियर के बारे में भी बताया था। साथ ही कहा था कि वह कंगना रनोट के शो में अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे करने वाली हैं। बात करें कंगना रनोट के शो की तो कंगना रनोट के शो 'लॉक अप' में 16 विवादित हस्तियों को 10 हफ्तों तक लॉक अप में रखा जाएगा और उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी।
उनकी हाई डिमांड्स को पूरा करना तो दूर प्रतियोगियों को शो की जेल में ऐसे लोगों के साथ बंद कर दिया जाएगा, जिन्हें वे देखना भी पसंद नहीं करते है। एविक्शन से बचने के लिए सेलिब्रिटी प्रतियोगियों के पास अपने डार्क सीक्रेट्स को पूरी दुनिया के सामने पेश करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24x7 लाइवस्ट्रीम कर रहा और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे। दर्शकों को अपने चुने हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनमें से कुछ के लिए 'खबरी' की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा।