आधुनिक समाचार अनिल कुमार
ग्रामीण विकास मंत्रालय की मॉनिटरिंग कमेटी की टीम जगापट्टी पहुंची।
*********
टीम ने मनरेगा,महिला समूह,आवास,पेंशन सहित अन्य योजनाओं पर की समीक्षा।
*********
जंसा वाराणसी।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर नेशनल लेवल मॉनिटरिंग कमेटी भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम मॉडल ब्लाक सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी में गुरुवार को पहुंची। ग्राम सचिवालय पर पहुंचते ही ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने स्वागत किया।केन्द्रीय विकास मंत्रालय कि टीम केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सच्चाई जानने के लिए ग्राम पंचायत जगापट्टी पहुंची थी।यह टीम विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये विकास कार्यों की मांनिटरिंग करने के बाद केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
दो सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रही नेशनल लेवल मॉनिटरिंग सदस्य मीनाक्षी ने बताया कि भारत सरकार व ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, दीनदयाल ,अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पंचायतों के बुनियादी सत्यापन का कार्य टीम द्वारा किया गया। मंत्रालय के निर्धारित दिशा-निर्देशों को लागू करना, लाभार्थियों के चयन में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा अर्जित परिसंपत्तियों की समुदाय की उपयोगिता जैसे बिंदुओं का पता लगाया जायेगा। प्रधान के कार्य प्रगति से प्रधानों को कार्य करने के लिए सीख लेनी चाहिए।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल, प्रधान घनश्याम सिंह, समाज कल्याण अभिषेक सिंह, मनरेगा टीए सुनील सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।