Right Banner

[18:47, 10/28/2021] +91 98390 71061: आओ टीकाकरण कराये, कोरोना से मुक्ति पाये।

जन विकास समिति कोरोना संक्रमण काल में ग्रामीणों का बना सहारा।

*35हजार से ऊपर लोगों का किया गया टीकाकरण।
*******

हरहुआ/वाराणसी-जन विकास समिति , मुर्दहां हरहुआ वाराणसी कोविड -19  वैश्विक महामारी में वाराणसी जनपद में भारत सरकार के महा अभियान "आओ टीकाकरण कराएं और कोरोना से मुक्ति पाएं" जैसे बड़े अभियान में अपने आप को जमीनी स्तर से जोड़कर रिकार्ड सहयोग प्रदान किया ।संस्था के निदेशक फादर चेतन ने बताया कि वाराणसी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुमति से चार ब्लॉकों में हरहुआ ,पिण्डरा, बड़ागांव  और सेवापुरी में बड़े स्तर पर माह पूर्व टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।जिसमें जन विकास समिति का मुख्य कार्यालय एक स्वयं टीकाकरण का केंद्र बन गया है।वहीं वाराणसी जनपद के अलावा जौनपुर जनपद के केराकत ब्लॉक में भी टीकाकरण कराना शुरू कर दिया है। टीकाकरण के अभियान में ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से जन विकास समिति अपने मानव संसाधन द्वारा टीकाकरण के अभियान को संपन्न करा रही है।साथ ही साथ लोगों में वैक्सीन के गलत अफवाह को दूर करना एवं जन - जन को टीकाकरण करवाने हेतु सभी पंचायतों में जागरूकता का कार्यक्रम कर रही है। जन विकास समिति का यह सपना है कि आने वाले दिनों में भारत सरकार के इस टीकाकरण अभियान के माध्यम से कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहें । अब तक जन विकास समिति द्वारा कूल 35,000 से ज्यादे लोगों को टीकाकरण करा दिया गया है।  जिला प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण को जन-जन तक पहुंचाये। संस्था के निदेशक फा चेतन, बीन्स जोन्स, मयंक भूषण, फेलिक्स थॉमस, अभिषेक मिश्रा, हेमलता पटेल, गूंजा सिंह, कैलाश पटेल एवम अन्य साथियों द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है।
[18:48, 10/28/2021] +91 98390 71061: आधुनिक समाचार सर्वेश कुमार यश के साथ के एल पथिक


आओ टीकाकरण कराये, कोरोना से मुक्ति पाये।

जन विकास समिति कोरोना संक्रमण काल में ग्रामीणों का बना सहारा।

*35हजार से ऊपर लोगों का किया गया टीकाकरण।


हरहुआ /वाराणसी-
जन विकास समिति , मुर्दहां हरहुआ वाराणसी कोविड -19  वैश्विक महामारी में वाराणसी जनपद में भारत सरकार के महा अभियान "आओ टीकाकरण कराएं और कोरोना से मुक्ति पाएं" जैसे बड़े अभियान में अपने आप को जमीनी स्तर से जोड़कर रिकार्ड सहयोग प्रदान किया ।संस्था के निदेशक फादर चेतन ने बताया कि वाराणसी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुमति से चार ब्लॉकों में हरहुआ ,पिण्डरा, बड़ागांव  और सेवापुरी में बड़े स्तर पर माह पूर्व टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।जिसमें जन विकास समिति का मुख्य कार्यालय एक स्वयं टीकाकरण का केंद्र बन गया है।वहीं वाराणसी जनपद के अलावा जौनपुर जनपद के केराकत ब्लॉक में भी टीकाकरण कराना शुरू कर दिया है। टीकाकरण के अभियान में ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से जन विकास समिति अपने मानव संसाधन द्वारा टीकाकरण के अभियान को संपन्न करा रही है।साथ ही साथ लोगों में वैक्सीन के गलत अफवाह को दूर करना एवं जन - जन को टीकाकरण करवाने हेतु सभी पंचायतों में जागरूकता का कार्यक्रम कर रही है। जन विकास समिति का यह सपना है कि आने वाले दिनों में भारत सरकार के इस टीकाकरण अभियान के माध्यम से कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहें । अब तक जन विकास समिति द्वारा कूल 35,000 से ज्यादे लोगों को टीकाकरण करा दिया गया है।  जिला प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण को जन-जन तक पहुंचाये। संस्था के निदेशक फा चेतन, बीन्स जोन्स, मयंक भूषण, फेलिक्स थॉमस, अभिषेक मिश्रा, हेमलता पटेल, गूंजा सिंह, कैलाश पटेल एवम अन्य साथियों द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है।
[19:08, 10/28/2021] +91 98390 71061: आधुनिक समाचार सर्वेश कुमार यश अनिल कुमार जंसा से


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी पर पहुंची होमी भाभा इंस्टिट्यूट की टीम
******
महिलाओं का ओरल,वेस्ट व सर्वाइकल कैंसर का होगा उपचार।
*******
मॉडल ब्लाक सेवापुरी में एक भी महिला कैंसर पीड़ित नहीं रहेंगी।
*******
*जंसा /वाराणसी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र सुंदरपुर, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी की ओर से सेवापुरी ब्लाक में महिलाओं को जटिल रोग कैंसर से निजात दिलाने के लिए दो सदस्यीय टीम सीएचसी हाथी पहुँची।जहां प्रभारी अधीक्षक डॉ0 हंसराज व सत्येंद्र कुमार वार्ड व्याय ने अस्पताल का विजिट कराया। जहाँ उपयुक्त अस्पताल के दो कमरे टीम के सदस्यों को उपलब्ध कराया गया। डॉ0 रुचि पाठक चीफ़ मेडिकल आफिसर के निर्देश पर पहुंची कोआर्डिनेटर मोनिका राय व पप्पू यादव के अनुसार ब्लाक के 30 से 65 वर्ष की महिलाओं को ओरल, वेस्ट व सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित को चिन्हित कर उनका उपचार सीएचसी पर किया जाएगा।ब्लाक में कोई भी महिला कैंसर से पीड़ित नहीं रहेगी सबका उपचार कर ठीक किया जाएगा। सेवापुरी ब्लाक में 12 अक्टूबर को दीपक अग्रवाल कमिश्नर वाराणसी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया है।ब्लाक में कोई भी महिला कैंसर से पीड़ित नहीं रहेगी। अन्य मर्ज के लिए भी सभी सुविधाएं सीएचसी अस्पताल में उपलब्ध रहेगी। वहीं सीएचसी हाथी अधीक्षक डॉ0 हंसराज ने कहा कि अस्पताल में आज 10 आयुष्मान के मरीज भर्ती हुए वही 170 ओपीडी में मरीजों का उपचार हुआ तथा 84 लोगो को वैक्सीन लगाई गई। अस्पताल में आक्सीजन प्लांट भी कार्य कर रहा है जिससे मरीजों को ऑक्सीजन भी उपलब्ध हो रहा है। एम्बुलेंस सेवाओ सहित आवासीय सुविधाएं उपलब्ध है।