बचपन से ही स्टाइलिश हैं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
बचपन से ही स्टाइलिश हैं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 13 में पंजाब की कटरीना कैफ बनकर घर में एंट्री लेने वाली शहनाज गिल आज के समय में हिंदुस्तान की शहनाज गिल बन गई हैं। उनकी जर्नी को बिग बॉस के घर में काफी पसंद किया गया। उनके लाखों फैंस हैं। उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी आज भी लोगों की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। शहनाज गिल जब भी कुछ करती हैं, वह तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। अब हाल ही में शहनाज गिल की एक बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस जमकर शहनाज पर प्यार लुटा रहे हैं। बिग बॉस की चुलबुली गर्ल शहनाज गिल इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में कहर ढाती हैं, उनका हर लुक फैंस का दिल जीत लेता है। लेकिन आपको बता दें कि शहनाज गिल में ये स्टाइल आज से नहीं बल्कि बचपन से ही है। शहनाज गिल के बचपन की एक तस्वीर उनकी फैन ने ट्विटर पर शेयर की। इस तस्वीर में शहनाज गिल के साथ उनके भाई शाहबाज और माता-पिता भी हैं। तस्वीर में शहनाज बड़े ही प्यार से अपने पिता की गोद में बैठी हुई हैं। इस तस्वीर में शहनाज ने जींस के साथ नेवी ब्लू रंग का स्वैटर पहना हुआ है और बॉब कट में उनकी बीच की मांग निकली हुई है। पोज करती हुई शहनाज गिल की ये बचपन की तस्वीर उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है और वायरल हो रही है। हमेशा की तरह शहनाज गिल के फैंस उनकी ये तस्वीर देखने के बाद अभिनेत्री को जमकर प्यार दे रहे हैं। इस तस्वीर पर फैंस कमेंट करते हुए उन्हें एशिया की सबसे खूबसूरत लड़की बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शहनाज गिल की बाहरी सुंदरता लोगों को आकर्षित करती है, लेकिन उनकी आतंरिक खूबसूरती लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'शहनाज एक प्योर सोल है और नैचुरल ब्यूटी है। भगवान उन्हें हमेशा दुष्टता की नजर से बचाकर रखे'। अन्य यूजर ने लिखा, 'शहनाज गिल एशिया की सबसे खूबसूरत लड़की है'। आपको बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस में आने से पहले कई पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2015 में अपनी शुरुआत 'शिव दी किताब' म्यूजिक वीडियो से की थी। इसके बाद शहनाज गिल ने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया। बिग बॉस में आने से पहले शहनाज गिल पंजाबी ऐक्ट्रेस हिमांशी खुराना के साथ अपने झगड़े को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। हालांकि जब ये दोनों बिग बॉस 13 में आए तो दोनों ने अपने बीच की सभी दूरियों को मिटा दिया। बिग बॉस 13 से शहनाज गिल सिर्फ एक नाम ही नहीं बनी बल्कि आज शहनाज गिल के पास कई फिल्मों के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स भी है।