Right Banner

Ind vs SL: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत से किया आगाज, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी- 20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 200 रन का टारगेट दिया। जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य के जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बनाए और उसे 62 रन से हार मिली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ये टी20 में बतौर फुलटाइम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की लगातार दसवीं जीत रही। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10 ओवर में ही 98 रन कूट दिए। दोनों के बीच 11.5 ओवरों में 111 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा को 44 रन पर आउट करके लाहिरु कुमारा ने इस साझेदारी को तोड़ा और टीम इंडिया को पहला झटका दिया। ईशान किशन के तौर पर दूसरा झटका लगा। 89 रन पर उन्हें दासुन शनाका ने आउट किया। श्रेयस अय्यर 57 और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में श्रीलंका का पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर गिर गया। भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर बल्लेबाज पथुम निसानका को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। टीम को दूसरा झटका तीसरे ओवर में लगा। भुवनेश्वर ने कामिल मिशारा 13 रन पर पवेलियन भेजा। सातवें ओवर में जनिथ लियानागे को आउट 11 रन पर आउट करके वेंकटेश अय्यर ने श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। 10वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने दिनेश चांदीमल को 10 रन पर आउट करके श्रीलंका को चौथा झटका दिया। दासुन शनाका को तीन रन पर आउट करके यजुवेंद्रा चहल ने टीम को पांचवां झटका दिया। चमिका करुणारत्ने 21 रन को वेंकटेश अय्यर ने पवेलियन भेजकर श्रीलंकरा को छठा दिया। असलंका 53 रन जबकि दुशमंथा चमीरा 24 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से भुवी व अय्यर को दो-दो जबकि चहल और जडेजा को एक-एक सफलता मिली। रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्रा सिंह चहल। पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा। भारत की तरफ से दीपक हुडा ने श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत की तो वहीं भारतीय प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को जगह दी गई। रोहित शर्मा ने हुडा को कैप दी। रवींद्र जडेजा की भी टीम में नवंबर के बाद वापसी हुई और वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। इस टीम में स्पिनर के तौर पर चहल को शामिल किया गया और उन्हें रवि बिश्नोई पर तरजीह दी गई। भारत के तूफानी ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने अपनी दाएं रिस्ट में दर्द की शिकायत की थी। इससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो सकती है और इसकी वजह से ही वो पहले टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम ने उन्हें एक्जामिन किया।