Ind vs SL: जडेजा को ऊपर बल्लेबाजी कराने के पीछे ये थी कप्तान रोहित शर्मा की सोच
लखनऊ, एएनआई। भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 62 रनों से हरा दिया है। इस मैच में दो महीने बाद वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा गया था। जड़ेजा समान्यतौर पर 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन पहले मैच में उन्हें 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। हालांकि जडेजा लंबी पारी नहीं खेल पाए और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के बाद रोहित शर्मा ने इस फैसले के बारे में कहा " जडेजा की वापसी से मैं बहुत खुश हूं। हम उनसे ज्यादा योगदान की उम्मीद रखते हैं इसलिए उन्हें बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा था। आगे आने मैचों में भी आपको ये देखने को मिलेगा। मैं चाहता हूं कि वो बल्लेबाजी के लिए ऊपर आएं और ज्यादा रन बनाएं। वे बहुत प्रभावशाली क्रिकेटर हैं और व्हाइट बाल क्रिकेट में हम उनके रोल को लेकर क्लियर हैं।" आपको बता दें कि जडेजा ने दो महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। इस मैच में भले ही वो अपनी बल्लेबाजी से कुछ कमाल न दिखा पाएं हों लेकिन वो एकमात्र गेंदबाज थे जिन्होंने 4 ओवर का कोटा पूरा किया। 4 ओवर की गेंदबाजी में जडेजा ने 28 रन देकर 1 विकेट लिया। रोहित जडेजा को पहले ही एक मल्टी युटिलिटी खिलाड़ी बता चुके हैं। टीम के फिल्डिंग को लेकर कप्तान थोड़े निराश दिखे। उन्होंने कहा कि बड़े मैदान में खेलना हमें पसंद है लेकिन हम कई आसान कैच छोड़ रहे हैं। हमारे फिल्डिंग कोच इस पर काम कर रहे हैं और जल्द हीं हम एक मजबूत फिल्डिंग साइड के तौर पर दिखाई देंगे। सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में शनिवार को खेला जाएगा जहां भारत की नजर मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।