'डिफेंस-काल टू एक्शन में आत्मनिर्भरता': पीएम मोदी बजट के बाद के वेबिनार को आज करेंगे संबोधित
25/02/2022
'डिफेंस-काल टू एक्शन में आत्मनिर्भरता': पीएम मोदी बजट के बाद के वेबिनार को आज करेंगे संबोधित
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बजट के बाद के वेबिनार 'डिफेंस-कॉल टू एक्शन' में उद्घाटन भाषण देंगे। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय बजट 2022-23 ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और गति दी है।
मंत्रालय ने कहा कि वेबिनार का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में सरकार की विभिन्न पहलों को आगे बढ़ाने में सभी हितधारकों को शामिल करना है। वेबिनार का आयोजन आज सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन भाषण देंगे। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समापन भाषण देंगे।