अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगे रहाणे और पुजारा, बड़ी पारी पर नजर
अहमदाबाद, पीटीआइ। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन पर गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी के ग्रुप चरण के दूसरे दौर के मैचों के दौरान फिर से सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। मुंबई की टीम एलीट ग्रुप-डी में गोवा का सामना करेगी, जिसमें रहाणे बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।
रहाणे ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में १२९ रन बनाए थे, लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया। यह मैच ड्रा छूटा था जिसमें पुजारा पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने ९१ रन की बड़ी पारी खेली थी। पुजारा फिर से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए ओडिशा के खिलाफ होने वाले मैच में बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे।
उधर गुवाहाटी में दिल्ली और झारखंड के बीच ग्रुप-एच के मैच में भारतीय टीम से बाहर किए गए एक अन्य खिलाड़ी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यश ढुल पर सभी का ध्यान रहेगा। इशांत पहले रणजी ट्राफी में नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन आइपीएल की नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद उन्होंने अपना मन बदल दिया था। वह पहले मैच में नहीं खेल पाए थे।
भारत की अंडर-१९ टीम के कप्तान ढुल ने तमिलनाडु के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में ही दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया था और वह अपनी इस शानदार फार्म को बरकरार रखकर दिल्ली को पूरे अंक दिलवाने में अहम योगदान देना चाहेंगे।प्लेट ग्रुप में सभी निगाहें की बिहार के युवा बल्लेबाज शकीबुल गनी टिकी रहेंगी, जिन्होंने मिजोरम के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में तिहरा शतक (३४१ रन) बनाकर नया इतिहास रचा था। बिहार का सामना सिक्किम से होगा।