जब सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, बने थे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। २४ फरवरी का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए कभी न भूलने वाला दिन बन गया तो इसके पीछे की वजह थे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिन्होंने पहली बार वनडे क्रिकेट में २०० रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इस बात को भले ही १२ साल का लंबा वक्त बीत गया हो लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज भी वो दिन रोमांच पैदा करती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया यह मैच और मैचों की तरह एक आम मैच होता लेकिन सचिन कुछ और ही सोच कर आए थे। सचिन ने इस मैच में केवल १४७ गेंदों पर नाबाद २०० रन की पारी खेली। इस पारी में सचिन ने २५ चौकों के साथ ३ छक्के भी लगाए। सचिन की इस ऐतिहासिक पारी के दम पर भारत ने न केवल ३ विकेट पर ४०१ रन बनाए बल्कि साउथ अफ्रीका की टीम को १५३ रनों के बडे अंतर से हराया।
सचिन की ये पारी इसलिए भी अहम थी क्योंकि पहली बार वनडे में यह कारनामा किया गया था। सचिन ने बाकी बल्लेबाजों के लिए एक राह बना दी थी कि वनडे में २०० का आंकड़ा भी छूआ जा सकता है। भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने जबकि इस रिकार्ड को और बेहतर करते हुए हिटमैन रोहित शर्मा ने तीन बार दोहरा शतक लगाया।
अब तक वनडे में कुल छह बल्लेबाजों ने दोहरा शतक बनाया है। इसमें से तीन भारतीय हैं और सबसे ज्यादा दोहरा शतक भी भारतीय के नाम दर्ज है। भारत के सचिन तेंदुलकर (२०१०), वीरेंद्र सहवाग (२०११), रोहित शर्मा (२०१३, २०१४, २०१७), वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (२०१५), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (२०१५), पाकिस्तान के फखर जमां (२०१८) ने यह कमाल किया है।
वर्तमान में वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने २०१४ में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में १७३ में २६४ रनों की पारी खेली थी। इस सूची में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं जिनके नाम २३७ की पारी खेलने का रिकार्ड है जो उन्होंने २०१५ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी।