Right Banner

आखिरकार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर मिली जीत, मंधाना, हरमनप्रीत व मिताली का अर्धशतक

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। स्मृति मंधाना, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और इंडियन वुमेंस क्रिकेट टीम ने गुरुवार को क्वींसटाउन के जान डेविस ओवल में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज की अपनी पहली जीत दर्ज की और क्लीन स्वीप से बच गई। कीवी टीम ने वनडे सीरीज ४-१ से अपने नाम कर ली है। इससे पहले एक मात्र टी-२० मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। 

खराब फार्म से जूझ रहीं हरमनप्रीत कौर ने ६३ रनों की पारी खेली। टीम को जीत के लिए २७ रनों की जरूरत थी तब उनका विकेट गिरा। हालांकि, कप्तान मिताली राज नाबाद ५७ और ऋचा घोष नाबाद ७ ने इसके बाद टीम को झटका नहीं लगने दिया और छह विकेट से जीत दिला दी।

इससे पहले अमेलिया केर ने ६६ रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड ने निर्धारित पचास ओवरों में २५१/९ का स्कोर बनाया। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। सोफी डिवाइन (३४), लारेन डाउन (३०) और हेले जेनसेन (३०) ने भी उपयोगी पारियां खेली, जिससे मेजबान टीम को २५० से अधिक रन बनाने में मदद मिली।