Right Banner

एक दिन बाद फिर घटे कोरोना के केस, 24 घंटे में 14,148 नए मामले, 302 लोगों की मौतनई दिल्ली, जेएनएन। देश में एक दिन बाद कोरोना के नए मामलों में फिर गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 14,148 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी बुधवार को कोरोना के 15,102 केस मिले थे जबकि मंगलवार को 13,405 मामले मिले थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 30,009 लोग रिकवर हुए हैं जबकि 302 लोगों की मौत भी हुई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 14,148 नए मामले आए, 30,009 रिकवरी हुईं और 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 4,28,81,179

सक्रिय मामले: 1,48,359

कुल रिकवरी: 4,22,19,896

कुल मौतें: 5,12,924

कुल वैक्सीनेशन
इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 4,28,81,179 हो गए हैं। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,48,359 हो गए हैं। कोरोना से देश में कुल 4,22,19,896 रिकवर हो चुके हैं जबकि 5,12,924 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।