Right Banner

UP Elections 2022: मेरठ में इस बार वोट प्रतिशत घटा लेकिन बढ गए 67 हजार मतदान करने वाले
मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ। पूर्व के चुनावों के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत जनपद की हर विधानसभा सीट पर कम ही रहा। मतदाताओं की संख्या अधिक रहने के बाद भी कैंट विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ। लेकिन मतदान प्रतिशत कम होने के बाद भी इस बार मतदान करने वालों की संख्या बढ़ी है। पूर्व के चुनाव के मुकाबले इस बार 67 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के 2962 मतदेय स्थलों की समीक्षा करें तो कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आते हैं। कई बूथों पर जहां मतदान के फीसद ने रिकार्ड कायम किया, वहीं कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी रहे जहां मतदान का फीसद दो से पांच के बीच रहा। यहां मतदान करने के लिए मतदाता अपने घर से बाहर ही नहीं निकले। वर्ष 2017 में हुए चुनाव के दौरान जनपद में कुल 16.30 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और मतदान 66.64 फीसद रहा था। इस बार पूर्व के चुनाव के मुकाबले 67,650 अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग हर विधानसभा सीट पर किया। लेकिन इस बार मतदान 64.67 फीसद ही रहा।

मेरठ दक्षिण में पूर्व में हुए चुनाव में 2.70 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार यहां मतदान करने वालों की संख्या बढ़कर 2.97 लाख से अधिक हो गई है। इसके बाद सबसे अधिक मतदान करने वालों की संख्या किठौर में बढ़ी है। यहां भी पूर्व के मुकाबले इस बार करीब दस हजार अधिक मतदाताओं ने मतदान किया।

मतदान करने वालों की संख्या बढऩे से विस क्षेत्र की हर सीट के चुनाव परिणाम पर इसका सीधा असर पडऩे के आसार हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के अधिकांश विस क्षेत्रों की स्थिति मतदाता की खामोशी के कारण खुलकर सामने नहीं आ रही है। ऐसे में बढ़े मतदाता जीत-हार को प्रभावित कर सकते हैं।