
Zee5 की वेब सीरीज 'ब्लडी ब्रदर्स' में दिखेगी जयदीप-जीशान की जोड़ी, ब्रिटिश सीरीज के अडेप्टेशन में निभाएंगे यह किरदार
नई दिल्ली, जेएनएन। जी5 के साथ मल्टी शो पार्टनरशिप के तहत अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अब एक नये शो का एलान किया है। ब्लडी ब्रदर्स शीर्षक से बन रहे इस शो में जयदीप अहलावत और मोहम्मद जीशान अय्यूब एक साथ आ रहे हैं। कौन बनेगी शिखरवती और मिथ्या जैसे शोज के बाद जी5 पर अप्लॉज एंटरटेनमेंट का यह तीसरा शो है। शो का निर्देशन शाद अली कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं, ब्लडी ब्रदर्स में क्या है खास...
ब्लडी ब्रदर्स की कहानी को भाइयों जग्गी और दलजीत के इर्द-गिर्द घूमती है। जग्गी अमीर है और अपनी जिंदगी का भरपूर मजा ले रहा है, वहीं छोटा भाई दलजीत पुरानी किताबों की दुकान चलाता है और संघर्ष कर रहा है। उसकी पहले से ही घिसटती जिंदगी उस वक्त लाचार हो जाती है, जब एक हादसा होता है। ब्लडी ब्रदर्स में टीना देसाई, श्रुति सेठ, माया अलग, मुग्धा गोडसे, सतीश कौशिक और जितेंद्र जोशी जैसे शानदार कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे।
जयदीप अहलावत इससे पहले बार्ड ऑफ ब्लड और पाताल लोक में नजर आ चुके हैं। पाताल लोक वेब सीरीज में उन्होंने हाथीराम चौधरी नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाया था, जो एक हाई प्रोफाइल केस की जांच करता है। वहीं, जीशान अय्यूब के नाम तांडव और रंगबाज जैसी वेब सीरीज हैं। तांडव में मुख्य किरदार सैफ अली खान ने निभाया था, जबकि जीशान एक छात्र नेता के किरदार में थे।
ब्लडी ब्रदर्स, ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर 'गिल्ट' का भारतीय रूपांतरण है। गिल्ट के पहले सीजन का प्रसारण 2019 में बीबीसी 2 पर हुआ था, जबकि दूसरा सीजन 2021 में रिलीज किया गया था। इस शो में भाइयों के किरदार मार्क बोनर और जैमी साइवेस ने निभायी थी। यह शो काफी सफल रहा था और दुनिया के कई देशों में इसे देखा गया था।
जी5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिषा पांडे ने कहा, “यह दो भाइयों की कहानी है, जिन्हें एक चुनौतीपूर्ण स्थिति से लड़ने के लिए एक साथ रहने की जरूरत है। जग्गी और दलजीत के रूप में जयदीप और जीशान एकदम परफेक्ट हैं। शो को किसी एक जॉनर में डिफाइन नहीं किया जा सकता। इस कहानी को दर्शकों के बीच ले जाने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं।"
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा कि शाद अली के निर्देशन में बन रही सीरीज भाईचारे, प्रेम, अपराध और ड्रामा की एक जायकेदार और ट्विस्टेड कहानी है। जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब सीरीज की शानदार परफॉर्मेंस इस शो का हाइलाइट होगी।"