Right Banner

Ind W vs NZ W: तीसरे वनडे मैच में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर पर रहेगी निगाह
क्वींसटाउन, प्रेट्र। एक और सीरीज हारने की कगार पर पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी क्रम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की वापसी से मजबूत होगा। आइसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी मंधाना अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरने के बाद दूसरे वनडे से पहले टीम के साथ जुड़ गई थीं, लेकिन मैच के लिए तैयार होने के लिए उन्हें कुछ दिन के समय की जरूरत थी।

क्वारंटाइन पूरा करने के बाद रेनुका सिंह और मेघना सिंह की तेज गेंदबाजी जोड़ी भी चयन के लिए उपलब्ध होगी। गर्दन में जकड़न के कारण दूसरे मैच से बाहर रही अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के शुक्रवार को खेलने की उम्मीद है। मंधाना की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा, लेकिन भारत ने दूसरा वनडे बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी के कारण गंवाया था। गेंदबाजों ने काफी निराश किया था क्योंकि वे 271 रन के मजबूत लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहीं थी। टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर 2017 विश्व कप से वनडे मैचों में सिर्फ दो बार 50 से अधिक रन बना पाई हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

पूर्व भारतीय कप्तान डाइना इडुल्जी का कहना है कि हरनमप्रीत कौर 2017 विश्व कप में खेली 171 रन की पारी की बदौलत टीम में बनी नहीं रह सकती और समय आ गया है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से बाहर कर दिया जाए। इडुल्जी ने कहा, 'जेमीमा रोड्रिग्ज को बाहर करने के लिए जिस मापदंड का इस्तेमाल किया गया, वही मापदंड हरमनप्रीत पर भी लागू होना चाहिए। मैं उससे काफी निराश हूं। वह मेरी पसंदीदा खिलाड़ी थीं, लेकिन आप सिर्फ एक पारी के आधार पर टीम में बने नहीं रह सकते। वह बड़ा स्कोर बनाने से सिर्फ एक पारी दूर हैं, लेकिन प्रयास दिखने चाहिए।'