Right Banner

IPL 2022: अनसोल्ड रहने पर अरोन फिंच को नहीं हुआ आश्चर्य, बताया क्यों नहीं खरीदे गए
मेलबर्न, आइएएनएस। आस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि वह आइपीएल में खेलना चाहते थे। गौरतलब है कि मेगा आक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं चुना। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे अनसोल्ड रहने से आश्चर्य में नहीं हैं। 85 आइपीएल मैचों में आठ फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व करते हुए फिंच ने 25.71 की औसत से 2005 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। फिंच आखिरी बार टूर्नामेंट के 2020 संस्करण में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेले थे और सीजन समाप्त होने के बाद फ्रैंचाइज़ी ने रिलीज कर दिया था। आइपीएल 2021 से पहले नीलामी में वह अनसोल्ड रह गए थे। हालांकि, पिछले साल उनकी कप्तानी में कंगारू टीम साल 2021 में आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीती थी।

आइपीएल में अनसोल्ड रहने पर फिंच ने सेन ड्वेन वर्ल्ड शो में कहा,  'इसमें कोई शक नहीं कि मुझे खेलना अच्छा लगता लेकिन जहांं तक भारतीय फ्रेंचाइजियों की बात है तो वहां बहुत सारे शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं जो वास्तव में अच्छा कर सकते हैं। घरेलू या अंतरराष्ट्रीय स्तर दुनियाभर की टीमों को नंबर पांच, छह और सात (वास्तविक पावर हिटर ) की कमी खल रही है। मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। मैं वहां रहना पसंद करता, लेकिन मैंने वहां 10 साल दिए हैं, जिसके लिए मैं आभारी हूं।'

फिंच ने आगे महसूस किया कि पांच, छह और सातवें नंबर पर बल्लेबाजों की मांग ऐसी थी कि उन्होंने 2022 सीजन से पहले किसी भी आइपीएल टीम ने साइन नहीं किया। उन्होंने कहा कि इनकी शायद पहले की तुलना में थोड़ी अधिक मांग रही है क्योंकि टीमों को पावर हिटिंग के महत्व को समझना शुरू कर रही हैं। टी 20 में अंत में सिर्फ बाउंड्री हिटिंग विकल्प होता है। बता दें कि आस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका से टी-20 सीरीज खेल रही है। फिंच की अगुवाई वाली टीम 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।