मिलीभगत से रात हो या दिन चल रहा है खनन बैरियर का नया खेल।
ट्रक पासरो करते है इन्तजार जिमेदार अधिकारी जाने का
आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरी
डाला,सोनभद्र। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ओवरलोड को लेकर खनिज बैरियर फिर चालू किया गया ताकि अवैध खनन व ओवरलोड परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके लेकिन वही ड्यूटी में लगे अधिकारियों का नया खेल चालू हो गया।हम आपको वो तस्वीर दिखा रहे हैं जहाँ ओवरलोड बालू लदे वाहनों के खिलाफ बुधवार/ से शुक्रवार की पूरी रात चेकिंग अभियान चलता रहा और सुविधा शुल्क के साथ गाड़ियाँ अधिकारी के चेक पोस्ट मौजूदगी के दौरान निकलती रही दिन हो या रात चौकी क्षेत्र के बाडी मेँ बने दो नंबर खनिज बैरियर पर जहाँ ओवरलोड गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ने सैकड़ो ओवरलोड बालू लदे वाहनों को पकड़ा। वही बुधवार / बृहस्पतिवार शुक्रवार को खनन विभाग व राजस्व विभाग के जिम्मेदार के नेतृत्व में ओवरलोड बालू की गाड़िया बैरियर की सेटिंग के दौरान बिना रोकटोक जाती रही।
आपको बता दें कि गाडी पास कराने को लेकर एक सप्ताह पूर्व 6 नामजद और दश अज्ञात के खिलाफ मुकदमे भी किये गए थे लेकिन बैरियर बैठे जिम्मेदार लोगों खेल शुरू हो गया सुविधा शुल्क लेकर स्विफ्ट बाई स्विफ्ट किस कदर ओवरलोड परिवहनों को छोड़ा जा रहा यह खनन विभाग के लगे अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा करता हैं।