सिर कुचकर महिला की हत्या बांस के डंडे व ईट पत्थर हुए बरामद
गांव से 500 मीटर की दूरी पर महिला की छत विक्षत शव मिला
हरहुआ/ वाराणसी- बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनौरा गांव स्थित एक आवासीय के पीछे खेतों व चहारदीवारी के बीच बृहस्पतिवार सुबह गांव के बस्ती से लगभग 500 मीटर दूर एक महिला की क्षत विक्षत लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी।
सुबह गांव के किसी व्यक्ति नें आवासीय योजना के पीछे दीवार व खेतों के आड़ में महिला की सिर कूंच कर हत्या की लाश देखकर गांव में सूचना दिया। सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने लाश की शिनाख्त गांव के स्व. मताब चौहान की बड़ी बेटी मीना कुमारी 40वर्ष के रूप में किया। ग्राम प्रधान दीपक कुमार चौहान ने बड़ागांव पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे बड़ागांव थाना अध्यक्ष, सीओ बड़ागांव, एडिशनल एसपी ,डॉग स्क्वायड व सीआईडी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नहीं मिली। जानकारी अनुसार मृतका तीन बहनों व 1 भाई में सबसे बड़ी थी और अपने पति स्व. हीरालाल चौहान निवासी मुरादगंज थाना - लाईन बाजार जौनपुर की 10 साल पूर्व मौत हो जाने के बाद अक्सर मायके अनौरा में ही अपने पिता द्वारा दिये गये मकान में रहती थी। पिता की मौत हो जाने व इकलौते भाई राजकुमार 32 के मंद बुद्धि होने से यहीं रहकर उसका सहयोग करती थी। मृतका का एक बेटा गोलू 14 वर्ष अपनी बुआ के यहां रामनगर रहता है। मृतक महिला के भाई ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे शाम को अपने ससुराल जौनपुर से एक माह बाद वापस आयी थी। भाई ने बताया कि शाम को आनें के बाद वह रात में खाना खाकर अपने मकान में सोने चली गयी, सुबह जब राजकुमार का बेटा बुआ को चाय लेकर गया तब वह अपने घर में नहीं थी। उसके कुछ देर बाद ही गांव के 500 मीटर बाहर खेतों के पीछे उसकी लाश पायी गयी। मृतका का सिर बुरी तरह से कूंच कर उसकी हत्या की गयी थी लाश के पास ही बांस का 4 फिट लम्बा टुकड़ा, ईंट व बड़ा पत्थर रक्तरंजित मिला था। चर्चा है कि मृतका के पति की मौत के बाद उसनें ससुराल की कुछ जमीन बेंच दी है कुछ बाकी है। गांव में तरह तरह की चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मृतका के ससुराल तो कुछ मायके के ही कुछ लोगों से विवाद को कारण बता रहे हैं। वहीं पुलिस टीम गठित कर मामले कि जांच कर रही है।