Right Banner

हाथों में हथकड़ी पहने संगम में डुबकी लगाने पहुंचा कैदी
प्रयागराज। माघी पूर्णिमा स्नान के दौरान हाथों में हथकड़ी पहनकर संगम तट पर  पहुंचा युवक चर्चा का विषय बना रहा। उसे मप्र पुलिस के तीन जवान लेकर घाट पर पहुंचे थे।
पूछने पर उन्होंने कुछ बोलने से इंकार कर दिया, ऐसे में यह नहीं पता चला कि किसकी अनुमति से गंगा स्नान के लिए लाया गया। फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। घाट पर जब उसे स्नान कराने के लिए पुलिस लेकर पहुंची तो देखने वाले स्तब्ध रह गए। करीब 15 मिनट तक स्नान और घाट पर पूजन कराने के बाद पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई। वह जिधर से गुजर रहा था लोग उसे ही देख रहे।
सूत्रों से पता चला कि मध्य प्रदेश पुलिस के एक दारोगा व तीन सिपाही एक अभियुक्त को पकड़ने के लिए प्रतापगढ़ गए थे। वहां पर दबिश देकर मुल्जिम को पकड़ लिया है।
फिर बुधवार सुबह मध्य प्रदेश वापस लौट रहे थे।इसके बाद स्नान का मन बनाने को लेकर  संगम तट की ओर मुल्जिम को लेकर चल दिये। वहां स्नान, पूजन अर्चन के साथ ड्यूटी में कोई लापरवाही नही बरती। बाकायदा हथकड़ी लगे बंदी की सुरक्षा का ध्यान रखा। पुलिसकर्मियों के साथ गंगा का जलपान कर बंदी भी अभिभूत हुआ। लोगों के देखते ही देखते पुलिस टीम उसे लेकर वहां से रवाना हो गई।
विलास गुप्ता
(आधुनिक समाचार)