आधुनिक समाचार ब्यूरो सरफराज अहमद
इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
भाजपा को हराने के लिए मजदूर अधिकार बचाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय
आज शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से सरकार द्वारा तय कोविड दिशा निर्देश व चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए बीरकजी, फूलपुर स्थित कार्यालय पर इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ सम्बद्ध ऐक्टू के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो व कार्यकरणी सदस्यों को इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ के संस्थापक सदस्य कॉम अशफ़ाक अहमद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई,
शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डॉ कमल उसरी ने कहा कि
आज से 22 वर्ष पहले जब ठेका मजदूरों ने अपने हक़ हकूक के लिए इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ का गठन किया था, तब से अब तक तमाम उतार चढ़ाव देखा है, संगठन हमेशा मजदूरों के हित में संघर्ष करता रहा है और करता रहेगा, आज की सरकारें वर्षो के संघर्ष और शहादत के बाद प्राप्त श्रमिक अधिकारों को छीन ले रही है, श्रमिक हितकारी 44 श्रमिक कानूनों को ख़त्म करके 4 श्रमिक कोड बनाकर पुनः मजदूरों को गुलामी की तरफ़ ठेला जाया जा रहा है, इसलिए मजदूर विरोधी वर्तमान तानाशाही भाजपा सरकार के खिलाफ मजदूर सामुहिक रूप से चुनाव में हराने के लिए और मजदूरों के अधिकार बचाने के लिए अभियान चलाएंगे,
इफको फूलपुर ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष कॉम जय प्रकाश प्रजापति व महामंत्री कॉम त्रिलोकी नाथ पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लोग किसानों के संघर्ष की जीत से सीखते हुए गांव -गांव मजदूरों के बीच जाकर इस मजदूर विरोधी वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकने के अभियान को मजबूत करेंगे क्योंकि वर्तमान सरकार ने ही सबसे ज्यादा नुकसान मेहनतकशो का ही किया है, इसलिए मजदूरों कर्मचारियों ने तय किया है कि इस भाजपाई सरकार को सत्ता से बाहर कर देना होगा,
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से डॉ कमल उसरी, जय प्रकाश प्रजापति, त्रिभुवन नाथ यादव, त्रिलोकी नाथ पटेल, फूलचंद प्रजापति, मनोज़ कुमार, राजनाथ भारतीय सेकेंड, अमर सिंह, जगदीश कुमार, नान्हूदास, रामचंद्र सेकेंड, बंशीलाल, राजितराम, श्याम नरायन छोटू यादव, अशफ़ाक अहमद, संतलाल भगत, द्वारिका प्रसाद पटेल, वीरेन्द्र मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे,