कोटे में चने की थैली में नमक मिलने पर काटा हंगामा
बारा। प्रयागराज
तहसील मुख्यालय बारा खास में कोटेदार द्वारा दी गयी चने की थैली में नमक मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। शासन द्वारा निःशुल्क अनाज के साथ चना, रिफाइंड एवम नमक कोटेदार के माध्यम से ग्रामीणों को वितरित किया जा रहा है। जिसके तहत बारा खास में गुरुवार को मदरहा मजरे के ग्रामीण कोटे से गल्ला एवम चना लेने गए थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा खुले थैली में चने के साथ सौ ग्राम नमक मिलाकर दिया जा रहा है एवम अनाज में भी घटतौली की जा रही है। उक्त घटना को लेकर ग्रामीण नायब तहसीलदार के कार्यालय में जाकर हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख सम्बन्धित अधिकारी के कार्यवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर मदरहा के दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित रहे।