Right Banner

प्रयागराज से इंदौर के लिए कल शुरू हो रही विमान सेवा, इंडिगो की फ्लाइट भरेगी उड़ान

अब इंदौर भी संगम नगरी से हवाई मार्ग जरिए जुड़ जाएगा। इंदौर के लिए 31 अक्टूबर सोमवार से विमान सेवा शुरू हो रही है। इसके लिए बुकिंग भी हो रही है। इसी के साथ अब संगम नगरी देश के 12 शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ गया है। इस फ्लाइट से व्यापार और पर्यटन को बढ़ाया मिलेगा। इसके अलावा प्रयागराज से उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने जाने वाले कम समय में वहां पर पहुंच सकेंगे।

इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे स्वागत
इंदौर के लिए विमान सेवा निजी कंपनी इंडिगो शुरू कर रही है। जो विमान इंदौर जाएगा, वह रविवार की सुबह रायपुर से 11:15 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएगा। फिर यहां से 12:10 बजे इंदौर के लिए रवाना होगा। 2:15 बजे यह फ्लाइट इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहां केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यात्रियों का स्वागत करेंगे और इंदौर से प्रयागराज की फ्लाइट को विदा करेंगे। इंदौर से फ्लाइट 2:45 बजे उड़कर 4:35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और फिर यहां से 4:55 बजे रायपुर के लिए जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट प्रतिदिन उड़ान भरेगी। कहा जा रहा है कि इससे इंदौर और प्रयागराज के बीच पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। उज्जैन में महाकाल का दर्शन भी और आसान हो जायेगा। अभी तक प्रयागराज से इंदौर के लिए सड़क मार्ग और रेल सेवा ही उपलब्ध है। अब फ्लाइट सेवा भी शुरू हो रही है।

18 घंटे का सफर दो घंटे से कम में होगा पूरा
800 किमी के सफर में 15-18 घंटे लगते हैं। इंडिगो की फ्लाइट से मात्र दो घंटे में सफर पूरा हो जाएगा। फ्लाइट का किराया लगभग चार हजार रुपये है। अब तक संगम नगरी से 11 शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, गोरखपुर, देहरादूर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, बिलासपुर, रायपुर, कोलकाता, भोपाल के लिए विमान सेवा है। 31 अक्टूबर से इंदौर के जुड़ने पर 12 शहरों से कनेक्टविटी हो जाएगी।
 
(विलास गुप्ता)
(आधुनिक समाचार)