माता के जागरण में झूमे भक्त
- आर्य समाज मंदिर प्रांगण में हुआ भव्य जागरण का आयोजन
- माता के भक्तिमय भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
सोनभद्र। लोकमंगल कामनाओं के लिए बुधवार की देर शाम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष रतनलाल गर्ग द्वारा नगर के आर्य समाज मंदिर प्रांगण में भव्य माता के जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रसेन मां जागरण भक्त मंडल के गायकों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों, गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीत एवं झांकी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ यजमान नरेंद्र गर्ग सह पत्नी मंजू गर्ग ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर किया।
इसके बाद मंच संचालन कर रहे गायक सुदर्शन मित्तलने गणेश वंदना के गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और फिर विंध्याचल के गायक भानु प्रताप सिंह ने हनुमान भजन मैं रंग लिया तन मन लाल लाल श्री राम के लिए...।
गायक विनीत बावरा एवं वाराणसी से पधारी भजन गायिका नेहा अग्रवाल ने चलो बुलावा आया है माता रानी ने बुलाया है....
,आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा एवं मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी जैसे भजनों का गायन कर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान कलाकारों ने हनुमान जी, राधे कृष्ण सहित देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
वहीं जागरण के अंत में मां तारा देवी की दिव्य कथा सुनाई गई जिसे सुनकर वहां उपस्थित लोग भक्ति के रस में डूब गए।
इसके बाद मां भवानी की दिव्य आरती के साथ माता का जागरण जागरण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक कुमार केसरवानी, नरेंद्र गर्ग, कृष्ण कुमार गर्ग, विनोद गर्ग, मंजू गर्ग, रेनू गर्ग, अनीता गर्ग, ऊषा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, निधि गोयल, सौरभ गोयल, तनीषा गर्ग, सीमा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।