Right Banner


देव मणि शुक्ल 
 नोएडा महिला उन्नति संस्था, जिला गौतम बुध नगर टीम द्वारा मिशन शक्ति के तहत आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में जैमिनी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4, नोएडा, जहां स्लम बस्ती  के  बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं उनके साथ  मनाया । बच्चों ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में घर में बने हुए व्यजनों के स्टाल लगाए । जिला अध्यक्ष रेणुबाला शर्मा ने  बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताया, कि अगर कोई आपके किसी अंग को  छुए और आपको बुरा लगता है, तुरंत अपने घर, पड़ोसी
एवं टीचर को बताए । नोएडा महानगर अध्यक्ष, ऋतु भारद्वाज ने बच्चों को  उनके जीवन में शिक्षा का कितना महत्व को बताते हुए भी जागरूक किया । बच्चों को महिला सुरक्षा के तहत हेल्पलाइन नंबर के प्रति भी जागरूक किया । आप किसी दुविधा में हो तो पुलिस को हेल्प लाइन नंबर 112,181 एवं 1090 के द्वारा  सूचित कर  सकते हैं।

आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष द्वारा बच्चों को शिक्षा की सामग्री एवं खाने पीने का समान भी वितरित किया । इसके  साथ साथ बच्चों द्वारा  स्टाल लगाए  गए से भी चीजे खरीद कर खाते हुए उसका लुत्फ भी लिया । बच्चों और सुषमा जी, टीचर्स को बाल दिवस की शुभकामनाएं  देते हुए उनको ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया । संस्था के अन्य पद्दाधिकारी भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम अति सफल रहा, बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर ।

आभार ।
प्रेस विज्ञप्ति

महिला उन्नति संस्था, जिला गौतम बुध नगर द्वारा मिशन शक्ति के तहत आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में जैमिनी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4, नोएडा, जहां स्लम बस्ती  के  बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं उनके साथ  मनाया । बच्चे बाल दिवस के उपलक्ष्य में घर में बने व्यजनों के स्टाल लगाए । जिला अध्यक्ष रेणुबाला शर्मा ने  बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी जागरूक किया, कि अगर आप को आपके किसी अंग को कोई छुए और आपको बुरा लगता है, तुरंत अपने घर, पड़ोसी
एवं टीचर को बताए । नोएडा महानगर अध्यक्ष, ऋतु भारद्वाज ने बच्चों को  उनके जीवन में शिक्षा का कितना महत्व को बताते हुए भी जागरूक किया । बच्चों को महिला सुरक्षा के तहत हेल्पलाइन नंबर के प्रति भी जागरूक किया । आप किसी दुविधा में हो तो पुलिस को हेल्प लाइन नंबर 112,181,1090,1091 के द्वारा  सूचित कर  सकते हैं।

आज के कार्यक्रममें जिला अध्यक्ष द्वारा बच्चों को शिक्षा की सामग्री एवं खाने पीने का समान भी वितरित किया । संकेत साथ बच्चों के स्टाल से भी चीजे खरीद कर खाते हुए लुत्फ लिया । बच्चों और सुषमाजी, टीचर्स को बाल दिवस की शुभकामनाएं  देते हुए उनको ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया । संस्था के अन्य पद्दाधिकारी भी उपस्थित रहे ।