- होम
- राज्य
- शिवद्वार मंदिर के हितकारी संस्था द्वारा शंकर पार्वती भूमि पर खतौनी में फर्जी पारिवारिक व्यक्तियों के नामांतरण को लेकर न्यायालय में किया गया वाद
घोरावल/सोनभद्र
शिवद्वार मंदिर के हितबद्ध संस्था शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति द्वारा शंकर पार्वती के भूमि आराजी नंबर 156 मौजा सत्तद्वारी परगना बड़हर तहसील घोरावल जिला सोनभद्र रकबा 0.351 हेo खतौनी में फर्जी नामांतरण हुआ है जिस संबंध में न्यायालय उप जिलाधिकारी घोरावल में वाद किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश गिरी आदि के परिवार द्वारा उक्त भूमि में तहसील घोरावल को धोखा देकर वरासत कराया गया है किसी भी देवी, देवताओं के नाम से भूमि पर किसी व्यक्ति का नाम राजस्व खतौनी में वरासत से अंकित हो गया है उपरोक्त प्रकरण में अमित मिश्रा द्वारा आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के अध्यक्षता में हुए तहसीलदीवस पर दिनांक 19/9/2023 को अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमे एडीएम द्वारा मामले को संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी घोरावल टीम गठित कर एक वृहद जांच रिपोर्ट लेकर आवश्यक कार्यवाही करे के क्रम में आदेश दिया गया एसडीएम द्वारा पत्र में तहसीदार घोरावल को एडीएम के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करे के क्रम में आदेश दिया गया कार्यालय तहसीलदार घोरावल सोनभद्र पत्रांक संख्या 608 (4)/सात रा o नि o( कार्या o कार्य/शिव o धाम जा o टी o 2023) दिनांक 20 सितम्बर 2023 को नायब तहसीलदार को नोडल नामित करते हुए राजस्व निरीक्षक लाल क्षेत्रीय लेखपाल विनोद दुबे समेत कुल 7 लोगो कि राजस्व विभाग कि टीम गठित करके ग्राम सत्तद्वारी में स्थित शिव पार्वती मंदिर (शिवद्वार धाम) विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराए जाने का आदेश दिया गया जांचोपरांत आख्या एसडीएम घोरावल को प्रेषित हुआ जिसके क्रम में कार्यालय उप जिलाधिकारी घोरावल सोनभद्र पत्रांक संख्या 808/शि o प्रा o/2023 दिनांक 4 नवम्बर 2023 को उक्त आराजी के संबंध में अपने पत्र के माध्यम से आवेदक को अवगत कराया गया कि आराजी नंबर 156 रकबा 0.351 हे o भूमि जिल्द बंदोवस्त में शंकर पार्वती सर्वराकर गंगा गिरी,हरिशंकर गिरी,नागेश्वर गिरी पुत्रगण ईश्वर गिरी निवासी स्थानीय दर्ज है तथा वर्तमान खतौनी में शंकर पार्वती गंगा गिरी, हरिशंकर गिरी, नागेश्वर गिरी पुत्रगण ईश्वर गिरी के वारिसो का नाम दर्ज हैं। जिसे न्यायालय उप जिलाधिकारी घोरावल में संशोधन संबंधित साक्ष्य के साथ प्रस्तुत कर अनुतोष प्राप्त कर सकते हैं जिसके फलस्वरूप शिवद्वार मन्दिर के हितबद्ध संस्था शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र द्वारा न्यायालय उप जिलाधिकारी घोरावल में संशोधन संबंधित साक्ष्य के साथ मुकदमा नंबर 119/2 दिनांक 27/7/2024 को पंजीकृत कराया गया है। बताते चलें कि शिव पार्वती मंदिर शिवद्वार धाम के जमीनी विवाद के मुकदमे में मु o न o SA/1215/2018 न्यायालय ओम प्रकाश राय सदस्य राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज में संतराम गिरि बनाम सरकार आदि के मुकदमे में अपील लम्बन काल के दौरान शिवद्वार मंदिर के हित्तबद्ध संस्था होने के हैसियत से शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार कि ओर से तीसरा पक्षकार बनकर मामले को निस्तारण कराया गया है श्रावण मास, शिवरात्रि, बसंत पंचमी आदि महापर्व पर शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति द्वारा जिलाप्रशासन सोनभद्र के साथ बैठक कर मेला व्यवस्था में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों सहयोग करते रहते हैं उप जिलाधिकारी घोरावल सोनभद्र द्वारा संदर्भ संख्या 20020022007160 में पत्रांक मेमो /रा o लि o आइजी o आरएस o जांच रिपोर्ट/2022 दिनांक 3 जनवरी 2023 अपने जांच आख्या में अवगत कराया गया है कि शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति मा जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के निर्देशन में गठित संस्था है जिसका रजीo SON/06656/2021 22 है जिसका बैठक 2/12/2022 को रखी गई थी जो शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई हैं यह मंदिर पर सक्रिय संस्था है।साथ में स्पॉट मेमो संलग्न है पत्रांक व दिनांक उपरोक्त
शिवद्वार धाम अति प्रसिद्ध लोकप्रिय धर्मस्थल है जहा कई प्रदेशों जैसे झारखंड,विहार,मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ तक के भक्तगढ़ दर्शन पूजन करने आते रहते हैं। श्रावण मास, शिवरात्रि, बसंत पंचमी पर बहुत बड़ा मेला लगता हैं।