Right Banner

खन्ता पिकनिक स्पाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


खन्ता पिकनिक स्पाट को विकसित करने हेतु निर्माण कार्य शीघ्र किया जाये प्रारम्भ-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने म्योरपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किये, हवाई पट्टी के निर्माण कार्य में होने वाले समस्याओं के सम्बन्ध ली जानकारी, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी ने खन्ता पिकनिक स्पाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खन्ता पिकनिक स्पाट को विकसित करने हेतु नामित यू0पी0पी0सी0एल0 के कार्यदायी संस्था के प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए कहा कि पिकनिक स्पाट को विकसित करने हेतु निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाये और निर्माण कार्य के त्वरित गति से पूर्ण किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पिकनिक स्पाट को विकसित करने हेतु भूमि सम्बन्धित जो भी समस्याएं हों, उसका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक से निर्माण कार्य की लागत व पिकनित स्पाट को विकसित करने हेतु बनाये गये स्टीमेट के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि 498.12 लाख की लागत से पर्यटन स्थल को विकसित किया जायेगा, पर्यटन स्थल को विकसित करने हेतु एन0टी0पी0सी0 बीजपुर द्वारा धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में 150 लाख रूपये प्राप्त हो गयी है, जिससे कि गेट का निर्माण, 10 नगर गजीबों का निर्माण, स्वालेट ब्लाक का निर्माण, पार्किंग का निर्माण, रेस्टूरेन्ट, बेंच इत्यादि के निर्माण कार्य किये जायेंगें। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने म्योरपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने म्योरपुर हवाई पट्टी के निर्माण कार्य में होने वाले समस्याओं के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी दुद्धी  निखिल यादव से जानकारी प्राप्त की, तो उनके द्वारा बताया गया कि एक काश्तकार की जमीन का प्रकरण मा0 उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण निर्माण कार्य बाधित है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर तहसीलदार दुद्धी  ज्ञानेन्द्र यादव, पर्यटन अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार, यू0पी0पी0सी0एल0 इकाई के परियोजना प्रबन्धक, अवर अभियन्ता यू0पी0पी0सी0एल0 उपस्थित रहें।