Right Banner

प्रयागराज - अभी कुछ देर पहले सिविल लाइंस क्षेत्र मे पी.वी.आर के सामने अचानक एक एक्सीडेंट हो जाता है l आगे एक थार गाड़ी थी जिसमे ये शख्स बैठा था जो दिख रहा है पीछे से एक आई 20 कार आती है और थार में टक्कर लग जाती है,टक्कर तो मामूली ही थी लेकिन थार में बैठे इस गुंडे जैसे दिख रहे सख्स ने आई 20 कार वाले व्यक्ति को बहुत बुरी तरह पीटा जबकि टक्कर मारने वाला कोई आम आदमी नही था वो एयरफोर्स का कोई अधिकारी ही लग रहा था और अपनी पत्नी एवं 5 वर्षीय बच्चे के साथ सिविल लाइंस घूमने आया था l टक्कर लगने के बाद इस परिवार ने थार वाले से माफी भी मांगी लेकिन थार में बैठा ये गुंडा दोनो पति पत्नी को बुरी तरह पीटने लगा, तब पब्लिक ने इस गुंडे को पकड़ के जम के पीटा और सिविल लाइन्स पुलिस बुलवाकर इसे पुलिस के हवाले कर दिया l