सोनभद्र है धर्म और आध्यात्म की है सांस्कृतिक नगरी इसके बिना धर्म की कल्पना अधूरी- परम पूज्य संत श्री मिथिलेशनन्दिनीशरण
सोनभद्र ।:शनिवार को सोनभद्र एकदिवसीय प्रवास कार्यक्रम पर पहुंचे धर्माचार्य आध्यात्मिक एवं दार्शनिक विचारक सिद्ध पीठ श्री हनुमन्निवास अयोध्या धाम के परम पूज्य संत श्री मिथिलेशनन्दिनीशरण महाराज ने कहा कि सोनभद्र धर्म और आध्यात्मिक सांस्कृतिक नगरी है। सोनभद्र के बिना धर्म की कल्पना अधूरी है। सोनभद्र मानव जीवन के आध्यात्म क्षेत्र में धर्म का केंद्र है तो वही जीविकोपार्जन के लिए अर्थ नगरी है यह वही सोनभद्र है जहां अंत्योदय की कल्पना से लेकर ऋषियों एवं मुनियों के तपोस्थलीय तक के लिए विश्व के मानस पटल पर सूर्य के समान रोशनी और चंद्र के समान शीतलता प्रदान करता है।सोनभद्र सेवा और समर्पण का केंद्र है।यहां यदि बालू रेतीले वाले मैदान है तो पहाड़ियां भी है वहीं दूसरी तरफ कृषि योग्य भूमि यही कारण रहा है कि यह संत भूमि कहलाई है।
सोनभद्र जिसका सीमांकन सोन नद करता है यह जिला 11 वीं से 13 वीं शताब्दी के दौरान दूसरी काशी के रूप में प्रसिद्ध था. सोनभद्र भारत का एकमात्र जिला है जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार के चार राज्यों से घिरा है. कौन बनेगा करोड़पति के टीवी शो में पूछा जाने वाला जिला सोनभद्र के पावन पवित्र धरा पर अनेकों भित्ति चित्र, शिव/ बड़ा देव उपासकों के द्वारा स्थापित प्राचीन शिव मंदिर, मां आदि शक्ति उपासकों के द्वारा स्थापित प्राचीन देवी मंदिर, प्राकृतिक झरने,सोन-रेणु- बिजुल-घाघरा-कर्मनासा-रिहंद-कनहर-बेलन नदियों के किनारे अत्यधिक सुंदर पर्यटन स्थल,बड़े-बड़े बाँध जैसे गोविंद बल्लभ पंत सागर उर्फ रिहंद बाँध-कनहर बाँध-नगवा बाँध -धंधरौल बाँध-ओबरा बाँध , वनों में स्थित छोटे-छोटे चुआँड, घनघोर वनों में स्थित बड़ी-बड़ी चट्टानें-गुफाएं, फॉसिल्स पार्क, बॉक्साइट-चूना पत्थर-डोलोमाइंस पत्थर-कोयला-सोना आदि जैसे बहुत सारे खनिज सम्पदाओ से परिपूर्ण ऊंची ऊंची पहाड़ियां,नदियों के रेतीले मैदान, किले जैसे अगोरी किला-विजयगढ़ किला -सोढरीगढ़ किला,कैमूर वन्यजीव अभयारण्य जहां आज भी काले हिरण विचरण करते हैं,बड़े-बड़े औद्योगिक घराने जैसे विंध्याचल थर्मल पावर स्टेशन- रिहंद थर्मल पावर स्टेशन- बिजलीघर अनपरा -बिजलीघर ओबरा - हिंडाल्को हाइड्रो -पिपरी हाइड्रो -एनसीएल कई कोयला खदानें -हिंडाल्को प्रमुख एल्युमीनियम संयंत्र -डाला सीमेंट फैक्ट्री -चुर्क सीमेंट फैक्ट्री -आदित्य बिड़ला केमिकल्स -हाई-टेक कार्बन - कनोरिया केमिकल्स पावर प्लांट - लैंको अनपरा पावर लिमिटेड है भारत के एकमात्र इसी जनपद में इस प्रकार का समुच्चय स्थित है।