Right Banner

बैंक के उत्पीड़न पर प्रधानों ने किया विरोध प्रदर्शन

0  कलेक्ट्रेट पर विरोध कर सौपा ज्ञापन 

0 ग्राम प्रधानगण, न्याय पंचायत सलखन का मामला

 सोनभद्र। दर्जनों प्रधान व प्रतिनिधियों ने  गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सौपा पत्र।
ग्राम प्रधानो ने बताया कि
 जनप्रतिनिधिगण विकास खण्ड- राबर्ट्‌सगंज अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधातृजन हैं। हम जनप्रतिनिधिगण की विभिन्न निधियों एवं ग्राम पंचायत की आम जनता का खाता इंडियन बैंक, शाखा मारकुण्डी में संचालित है। विदित हो कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित होने वाले तमाम कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ श्रमिकों के पारिश्रमिक का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे उनके खाते में होता है, परन्तु बैंक व शाखा उपरोक्त की लचर कार्यप्रणाली के कारण ग्राम पंचायत के लाभार्थियों एवं श्रमिकों का भुगतान ससमय नहीं हो पा रहा है। आलम यह है कि हम जनप्रतिनिधिगण के गांवों की आम जनता की निरक्षरता का नाजायज फायदा उठाकर लिंक फेल होने का बहाना बनाकर उन्हें प्रायः लौटा दिया जाता है, जबकि शाखा में संचालित बड़े खातेदारों का कार्य बैंककर्मियों द्वारा बराबर किया जाता है। इस प्रकार उक्त बैंक व शाखा द्वारा ग्रामीणों के साथ सीतेला व्यवहार किया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्रामीणों के किसी भी काम के लिए उन्हें दिन नर बैठाकर उन्हें यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि "जाओ अब कल आना, काम कल होगा।"
उल्लेखनीय है कि बैंककर्मियों द्वारा हमारे ग्राम पंचायतों की गरीब, निरीह च निरक्षर ग्रामीणों से दुव्र्व्यवहार करते हुए उन्हें अपमानित करके बैंक से भगा दिया जाता है और शासन की मंशानुरूप उन्हें विभिन्न योजनाओं की अनुदान राशि व मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों के नये पासबुक जारी कराने, पासबुक प्रिंट कराने, केवाईसी, एनपीसीआई, आधार लिंक आदि जैसे मौलिक कार्यों के लिए भी महीनो दौड़ाया जा रहा है। जनप्रतिनिधिगण के गांवों की ग्रामीण जनता में बहुतायत आबादी अनुसुचित जाति एवं अनु० जनजाति के लोगों की है जिनमें अधिकांशतः मनरेगा मजदूर है और शासन की योजनाओं के लाभाथी भी है. इसलिए इनका कार्य शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए, परन्तु ऐसा नहीं किया जा रहा है, जो जनप्रतिनिधिगण के ग्रामीण जनता के मौलिक अधिकारों का हनन है। प्रतिनिधिगण की ग्रामीण जनता बैंक ५ शाखा उपरोक्त के उदासीन, उत्पीड़नात्मक एवं उपचारपधपूर्ण रवैये से काफी आक्रोशित हैं। ऐसी दशा में इण्डियन बैंक शाखा मारकुण्डी के शाखा प्रबंध को बैंक की कार्यप्रणाली में सुधार लाये जाने हेतु आदेशित किया जाना आवश्यक एवं प्रतिमा न्यायसंगत है।
अतः  निवेदन है कि इस प्रार्थना पत्र उल्लिखित तथ्यों के आरोपों व अवगत न होकर इण्डियन बैंक, शाखा मारकुण्डी के शाखा प्रबंधक को बैंक की कार्यप्रणाली में सुधार लाये जाने हेतु आदेशित करने की कृपा करें, अन्यथा जनप्रतिनिधिगण सहित ग्रामीण जनता पूर्वद आन्दोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव,विजय शंकर मौर्या, आज़ाद कुशवाहा, शिवशंकर पाल, स्यामनरायन सिंह,पिंटू सिंह यादव,अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़