Right Banner

एसएमसी घूरपुर में विज्ञान प्रदर्शिनी का हुआ आयोजन
एसएमसी घूरपुर में एक विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय की प्रेसिडेन्ट श्रीमती मीता अग्रवाल व सेकेटरी श्री ए.के. धवन ने किया। यह आयोजन विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण कदम था। जिसमें छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को प्रकट करने और उनके भीतर छिपी नवीन क्षमताओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिला। फ्यूचर सांइटिस्ट प्रदर्शिनी का आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रों की रचनात्मकता को सामने लाने के उद्देश्य से किया गया। इस प्रदर्शिनी में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने अपने-अपने स्तर पर विभिन्न माॅडलों को तैयार किया और उनकी प्रस्तुति दी। माॅडलों में सौर उर्जा से संचालित उपकरण, जल संरक्षण योजनाएं, स्वच्छता और कचरा प्रबन्धन के स्मार्ट उपाय, स्मार्ट सिटी का काॅन्सेप्ट्स और पर्यावरण सुरक्षा जैसी विषयों पर आधारित अद्वितीय प्रस्तुतियां शामिल थी। प्रदर्शिनी के आकर्षण का केन्द्र एक छात्र द्वारा तैयार किया गया राॅकेट था। जिसे उसने खुद डिजाइन और तैयार किया था। इस प्रदर्शिनी ने यह साबित किया कि छात्रों में न केवल विज्ञान को समक्षने की क्षमता है बल्कि उनके पास ऐसी सोच भी है जो उन्हे भविष्य में महान वैज्ञानिक बना सकती है। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष रंजन जी ने प्रदर्शिनी में आये लोगों को आश्वस्त किया कि विद्यालय भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ताकि छात्रों को नई-नई तकनीकों और वैज्ञानिक सोच के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के अवसर मिलते रहें। उन्होने कहा विज्ञान प्रदर्शिनी का उद्देश्य सिर्फ एक मंच प्रदान करना नही है बल्कि बच्चों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान की ओर सोचने और काम करने के लिए प्रेरित करना है।  इस कार्यक्रम में छात्रों के भीतर विज्ञान और प्रोद्योगिकी के प्रति एक नई सोच को जन्म दिया जो उन्हे भविष्य में बड़े अवसरों की ओर ले जायेगा। 
 

ब्रेकिंग न्यूज़