Right Banner

गरीब हितैसी प्रधानमंत्री आवास योजना का अपात्रों को मिल रहा का लाभ

देवरा एक ऐसा पिछड़ा हुआ गांव है जहां गरीबों को योजनाओं से वंचित कर दिया जाता है और बड़े-बड़े धन्ना सेठों के घर सारी योजनाएं पहुंच जाती हैं

मैहरDk मैहर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला देवरा एक ऐसा गांव हैं जहां अभी-अभी हाल ही में 25 हितग्राहियों का नाम आवास योजना में आया है। जिन्हें बड़े-बड़े धन्ना सेठों के अलावा दो चार गरीब परिवार का नाम है बाकी बचे एकदम अपात्र लोगों का नाम आया है। इसके पहले एक वर्ष पूर्व में आए आवास योजना का लाभ कई आपात्र लोगों में बाट दिया गया था अधिकारी जेब गर्म कर करके गरीबों का हक छीन रहे हैं।जहां यदि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सर्वे कराया जाए।तो ज्यादातर सरकार की महत्वपूर्ण गरीब हितैषी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सुविधा संपन्न लोगों को मिल चुकी है। पुनः: सुविधा संपन्न लोगों को आवास योजना का लाभ देने की तैयारी की जा रही है। जनपद ceo मैहर एवं जिला पंचायत  ceo से पात्र हितग्राहियों का सर्वे कराकर गरीबों का आवास योजना में प्राथमिकता देने  का काम किया जाय हमारी यही मांग है।