Right Banner

प्रयागराज में फुल फ्लेज्ड मेट्रो का संचालन हो-रेवती
जाम के झाम से निजात के साथ आसपास की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
प्रयागराज 20 जून।पूर्व मंत्री पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को पत्र  लिखकर मांग किया कि प्रदेश में सर्वाधिक आबादी वाला जिला प्रयागराज मे आये दिन भीषण जाम लगा रहता है इसके लिए फुल फ्लेज्ड मेट्रो का संचालन होना चाहिए।यह जानकारी देते हुए सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि अखिलेश सरकार में इलाहाबाद के लिए मेट्रो संचालन का डीपीआर बनाने का कार्य राइट्स को दिया गया था लेकिन इलाहाबाद से प्रयागराज बने सात साल हो गए पर मेट्रो परियोजना पर कोई कार्य नहीं हुआ ।
पूर्व सांसद ने कहा कि प्रयागराज से कम आबादी वाले शहरों में मेट्रो का काम चल रहा है जबकि लखनऊ के बाद प्रयागराज प्रशासनिक और धार्मिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण शहर हैं उसपर हर साल माघ मेला छः वर्ष में अर्ध कुम्भ तथा बारह वर्ष में महाकुंभ लगता हैं जिसमें देश विदेश से करोड़ों लोग संगम पर स्नान करने आते हैं जिसकी वजह से जाम और रूट डाईवर्जन से शहरवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि सड़क चौडी़करण के नाम पर लोगों के घर दुकान तोड़ने व लाईट मेट्रो से समस्या समाधान नहीं होगा प्रयागराज के लिए फुल फ्लेज्ड मेट्रो की ही जरूरत है जो करछना से मलाका और सैदाबाद से पुरामुफ्ती तक पहले फेज में संचालित हो।

ब्रेकिंग न्यूज़