Right Banner

मिलावटी धान बीज बिक्री पर कब लगेगी रोक: किसान नेता रमेश मिश्रा

0 जिले भर के बीज भंडारों पर मिलावटी मिल रहे धान के बीज,आरोप

0 मिलावटी बीज से किसानों की खेती हो रही बर्बाद संबंधित विभाग भी मौन

सोनभद्र। जिले भर के बीज भंडार दुकानों पर धान के सीजन में धान बीज वह अन्य बीजों में मिलावटी तेजी से की जा रही है जिससे कि बड़े मध्य छोटे किसानों के पैदावार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है जिसको लेकर किसान नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा ने जिलाधिकारी व कृषि अधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए बताया कि इस मामले में गंभीरता दिलाते हुए टीम गठित कर तत्काल धान बीज दुकानों पर जांच कर कर मिलावटी अनाजों से बचाया जाए जिससे कि किसानों के खेती में पैदावार के साथ विश्वास भी उत्पन्न हो सके श्री मिश्र ने बताया कि जिला मुख्यालय पर बीज भंडारों के दुकानों पर तो आए दिन ऐसी शिकायती मिल रही है कि किसी भी बीज की खरीदारी की जाए उसमें 50% से ऊपर मिलावटी बीच मिल रहे हैं वहीं मनमानी धान के बीजों के रेट दुकानदार लगाकर छोटे किसान व मध्यम वर्गी किसानों को लूटने का भी कार्य कर रहे हैं इस संबंध में कई बार कृषि विभाग से शिकायत भी किया गया इसके बावजूद अभी तक कोई उन दुकानदारों के ऊपर कारवाई नहीं हुई वहीं किसान नेता ने बताया कि कृषि विभाग के मिली भगत से बीज भंडारों के फल फूल रहे दुकान के खिलाफ किसान एकत्रित होकर जिलाधिकारी को जल्द ही ज्ञापन सौंपने की रडनित  बनाई जा रही हैं  ।

वही संदर्भ में कृषि अधिकारी ने बताया कि डॉ हरि कृष्णा मिश्रा टीम गठित करके जांच कराई जा रही है शेष तौर पर किसानों के एप्लीकेशन मिलने पर संबंधित दुकान की तत्काल जांच व धान बीज के सैंपल जांच कराई जा रहे हैं ऐसे में मिलावटी पाए जाने पर संबंधित दुकान का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करते हुए अन्य की जाएगी।