सोनभद्र, दुद्धी तहसील के बभनी थानांतर्गत ग्राम सांवरा में मंगलवार की दोपहर अचानक एक घर में आग लगने से मकान सहित घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
घर के लोगों ने आग देखकर किसी तरह बाहर भागकर जान बचाई।
सांवरा गांव के निवासी दो सगे भाई बैंकटेश्वर प्रसाद दूबे तथा राजेश प्रसाद दुबे का खपड़ैल का मकान है। एक भाई घर पर ही रहते हैं तो दूसरे किसी निजी संस्थान में काम करते हैं। मंगलवार दोपहर गांव के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर और घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस व ग्राम प्रधान को दी गई। लेकिन बुधवार सुबह तक किसी तरह की प्रशासनिक सहायता नहीं पहुंच सकी।
पीड़ित परिवार के लोगों ने उपजिलाधिकारी दुद्धी के सीयूजी नंबर पर कयी बार फोन करके मामले को बताने का प्रयास किया लेकिन उपजिलाधिकारी दुद्धी ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
मामले की जानकारी सोनभद्र सेवा समिति के नेता गिरीश पाण्डेय को होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह को ट्वीट कर मामले से अवगत कराया और यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को प्रशासनिक सहायता प्रदान करने को कहा। गिरीश पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी दुद्धी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पद की पद पर बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए, जनता का फोन नहीं उठाया जाना गैरजिम्मेदाराना हरकत है। जिम्मेदार लोगों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति संवेदनशीलता रखने की जरूरत है जनहित में।
पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने का कारण नहीं समझ आ सका है, वह जांच का विषय है। गांव के शरारती तत्वों का भी यह काम हो सकता है।