Right Banner

मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए साईकिल रेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने साईकिल रेस का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया

    मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में स्वीप मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 79-मीरजापुर में लोकसभा निर्वाचन में मतदान दिनांक 1.06.2024 को विगत् लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तुलना में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप मतदाता जागरूकता के दृष्टिगत् रखते हुए जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मीरजापुर के तत्वावधान में दिनांक 10.05.2024 को साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन होना जी०डी० बिनानी पी०जी० कालेज, सरदार पटेल (भरूहना) चैराहा से सायं 4ः30 बजे प्रारम्भ होकर पुलिस लाईन गेट पर समाप्त हुई। साईकिल रेस का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया साथ में मुख्य विकास अधिकारी, मीरजापुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, मीरजापुर, जिला युवा कल्याण अधिकारी, मीरजापुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आयोजित साइकिल रेस में कुल 44 खिलाड़ियों ने भाग लिया। साइकिल रेस का परिणाम निम्नविवरण अनुसार है। प्रतिभागी का नाम इस प्रकार है 1 किशन कुमार। 2 अमन यादव 3 सन्तोष कुमार 4 रामधनी 5 अर्जुन 6 रवि, 7 श्यामजीत जुबली इं०का०, मीरजापुर प्रथम स्थान, द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम षष्ठम प्रतियोगिता में निर्णायक कमलापति त्रिपाठी, निधि सिंह पटेल, सुरेश चन्द्र यादव, विवेक कुमार मिश्रा, अश्वनी पाण्डेय, विमलेश कुमार, शिप्रा, सुरज यादव, आदि लोगो ने निभाई। प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पुलिस लाइन में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी, द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।