Right Banner

श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में सेकड़ो निवासियों ने बिल्डर की नाजायज लूट एवं मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने के खिलाफ मोर्चा खोला

देव मणि शुक्ल 

 नोएडा श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है जिसकी मांग एवं शिकायत निवासी पिछले करीब 5-6 साल से करते आ रहे हैं लेकिन श्री ग्रुप बिल्डर ने आज तक ना तो मूलभूत सुविधाओं एवं जानमाल से संबंधित पेंडिंग प्रोजेक्ट के काम को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं किया और ना ही कोई इरादा दिखाया।

करीब 8-10 सालों से सोसाइटी चल रही है बाबजूद इसके ना तो सोसायटी में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स है, पूरे बेसमेंट में सीपेज एवं लीकेज है जिससे सोसायटी के टावर कमजोर होते जा रहे है ना ही स्विमिंग पूल चालू है और ना ही क्लब हाउस पूरा बनाया है, सिक्योरिटी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ भी आधा कर दिया है फ्लैट मालिकों को फ्लैट खरीदने के बाद एनओसी मिलने के बाद भी offer of possession की तारीख से कैम चार्ज का नाजायज बकाया डिमांड चार्ज किए जा रहे हैं जबकि निवासियों का कहना है कि कैम चार्ज फ्लैट हैंडओवर की तारीख से होना चाहिए उसके पहले से नहीं लेकिन फिर भी बिल्डर की लूट चालू है और भी बहुत सारी समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है।

 सोसायटी के सेकड़ो निवासियों ने श्री ग्रुप बिल्डर के खिलाफ मूलभूत सुविधाओं में भारी अनिमित्ताओ एवं नाजायज लूट के खिलाफ मोर्चा खोला जिसमें पहले निवासी बिल्डर के हाई ग्रीन्स कंपनी वाले मेंटेनेंस ऑफिस में पहुचे जहां पर सभी जिम्मेदार अधिकारी नादारद दिखे एवं जो भी अधिकारी मिले वो अपनी सही से पहचान तक नहीं बता पाए और निवासियों के द्वारा मुलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने एवं फ्लैट मालिकों को NOC मिलने के बाबजूद अवैध/ नाजायज तरीके से लाखो रुपयों की डिमांड करके लूटने के कारण पूछे तो वो बिना पहचान के अधिकारी भी भाग खड़े हुए.

उसके बाद निवासी बिल्डर के सेल्स एवं प्रोजेक्ट ऑफिस पहुचे वहां पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला और जो मिले उन्हें भी निवासियों का सालो पुराना दर्द एवं जानमाल के साथ होने वाले खतरे को समझने की बजाए उल्टे निवासियों को धमकाते हुए अपने बाउंसर रुपी लोगो का डर दिखाने की कोशिश की और जब निवासी उनसे नहीं डरे और अपने हक की मुलभूत सुविधाओं एवं जानमाल की सुरक्षा की गारंटी मांगी एवं बिल्डर के डायरेक्टर्स से मिलने का निवेदन किया तो उल्टा उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाकर निवासियों को झूठी धाराओ में पुलिस एफआईआर दर्ज करने की धमकी देकर डराने की कोशिश की जिसका निवासियों ने पूरी तरह से विरोध दर्ज किया गया है और पुलिस के सामने अपनी बात रखी जिसमें पुलिस के अधिकारियों ने भी माना कि निवासी अपनी बात सही तरह से रख रहे हैं और निवासियों की मांग बिल्कुल जायज एवं सही है..

अब निवासियों को डर है कि बिल्डर अपनी ताकत का फायदा उठाते हुए निवासियों के ऊपर झूठी धाराओ में पुलिस FIR कराकर निवासियों की आवाज को दबा सकता है।

आज के इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में सोसायटी के सेकड़ो निवासियों पुरुष, महिला, बुजुर्ग एवं युवा शामिल हुए और अब यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।