Right Banner

 

मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी ने किया सम्मानित

जे एस पी डिग्री कालेज कसया कला के सभागार मे समारोह पूर्वक किया गया आयोजन


केकराही।


करमा विकास खंड स्थित जे एस पी महाविद्यालय कसया कला के सभागार मे शनिवार को एक दर्जन से अधिक इंटर कालेज के मेधावी विद्यालय के टॉप थ्री छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों सहित प्रधानाचार्य गणो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।मेधावी सम्मान समारोह मे
कुल 80 छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ एक दर्जन से अधिक प्रधानाचार्य गणो को मुख्य विकास अधिकारी एवं संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डा प्रसन्न पटेल के द्वारा स्मृति चिंह,अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपने सम्बोधन मे सीडीओ श्री गंगवार ने कहा कि अब जनपद के मेधावी बच्चों के तैयारी हेतु जनपद स्तर पर हम लोगो ने कोटा राजस्थान की तर्ज पर निःशुल्क कोचिंग सेंटर खुलवाया है।जिसमे अपने जनपद के बच्चे नीट, आई आई टी की तैयारी कर सकते है। कोचिंग मे निःशुल्क प्रवेश हेतु जिला समाज कल्याण कार्यालय मे प्रवेश फार्म उपलब्ध है।बच्चे या अभिभावक फार्म प्राप्त कर निःशुल्क प्रवेश कराकर अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना सकते है।पहले बच्चों को तैयारी के लिए दूर दराज वाराणसी,प्रयागराज,कानपुर, दिल्ली,कोटा आदि स्थानों पर जाना पड़ता था,जहा एक लाख से 02 लाख रुपये वार्षिक खर्च आता है।पर अब ऐसी सुविधा जिलाधिकारी के पहल पर अपने जिले मे ही स्थापित की गयी है।पढ़ाई के लिए अब गरीबी बाधक नही बनेगी।उन्होंने बारी बारी से सभी मेधावी छात्र छात्राओं से उनका परिचय एवं उनके भावी योजनाओं के बारे मे जानकारी हासिल किया।एवं छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया।अंत मे डा प्रसन्न पटेल द्वारा आये हुए अतिथियों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर उप निरीक्षक आशीष पटेल,प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र,सरोज सिंह,रमाकांत मौर्य,प्रबंधक रामफल मौर्य,बी एन यादव,पारस नाथ सिंह,जी एम सिंह,प्राचार्य संजय सिंह,जय प्रकाश वर्मा,राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,अरुण पति त्रिपाठी,मुस्तकीन,शैलेन्द्र मौर्य,पूनम मौर्या आदि उपस्थित रही।