Right Banner

पुलिस उप-महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ सभागार कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी कर सम्बन्धित को अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —
                आज दिनांकः04.05.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर "आर.पी.सिंह" द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर पुलिस लाइन मीरजापुर स्थित सभागार कक्ष में जनपदीय पुलिस बल के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण एवं शाखा प्रभारीगण की समीक्षा गोष्ठी की गयी । लोकसभा सामान्य निर्वाचन को आदर्श आचार संहित का अनुपालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया सहित अन्य चुनावी प्रक्रियाओं को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु जनपद के सभी थानों द्वारा नियमित रूप से संवेदनशील ग्रामों, कस्बों एवं संवेदनशील/अति संवेदनशील बूथों/मतदान केन्द्रों में भ्रमण करने तथा क्षेत्र में नियमित रुप से बार्डर चेकिंग, बैरियर चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए । गोष्ठी के दौरान शराब, खनन, गो-तस्करी, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही, जिलाबदर/ईनामियां वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब,भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । 
           इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात प्रभारी, चुनाव सेल प्रभारी, प्रधान लिपिक, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी डीसीआरबी, प्रभारी सीएमएस सेल, प्रभारी वीआईपी सेल सहित समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण मौजूद रहें ।