Right Banner

अजय देवगन ने मुंबई में शुरू की 'दृश्यम 2' की शूटिंग, गोवा में होगा थ्रिलर फिल्म का अगला शेड्यूल, जानें- डिटेल्स


नई दिल्ली, जेएनएन। 2013 में आयी दृश्यम हिंदी सिनेमा की कुछ बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में शामिल है। 2015 में आये इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था और फिल्म काफी सफल रही थी। दृश्यम का सीक्वल आने की चर्चा तो काफी वक्त से चल रही थी, मगर अब दृश्यम 2 की पुष्टि हो गयी है। अजय देवगन फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। हालांकि, पहली फिल्म के निर्देशक रहे निशिकांत कामत के निधन के बाद इस बार निर्देशन की कमान अभिषेक पाठक संभाल रहे हैं। 

दृश्यम 2 की कहानी पहली फिल्म की घटनाओं के सात साल बाद के कालखंड में स्थापित है। पहली फिल्म में दिखाया गया था कि विजय सलगांवकर अपने परिवार को बचाने के लिए एक फूलप्रूफ प्लान बनाता है और आईजीपी मीरा देशमुख (तब्बू) की यातनाओं के बावजूद सच का पता नहीं चल पाता। इस फिल्म में 2 अक्टूबर की कहानी काफी चर्चित रही थी और सोशल मीडिया में इसको लेकर मीम्स की बाढ़ आ गयी थी। जानकारी के मुताबिक, दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ इस बार फिर तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता अपने-अपने किरदारों को दोहराते हुए नजर आएंगे।

दृश्यम 2 की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। अगला शेड्यूल गोवा में बड़े पैमाने पर शूट होना है। अजय देवगन ने दृश्यम 2 को लेकर कहा, "दृश्यम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और यह एक लीजेंड है। दृश्यम 2 के साथ अब मैं एक और दिलचस्प कहानी पेश करने को लेकर एक्साइटेड हूं। विजय एक मल्टीडाइमेंशनल कैरेक्टर है और स्क्रीन पर दिलचस्प नैरेटिव सेट करता है। अभिषेक पाठक के पास फिल्म के लिए एक फ्रेश विजन है। मुझे पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें पिछली फिल्म की तरह मिस्ट्री और दिलचस्प कैरेक्टर्स हैं।"

अभिषेक ने फिल्म को लेकर कहा, "एक सफल फ्रेंचाइजी फिल्म का ऑफिशियल रीमेक बनाना सम्मान के साथ-साथ एक चुनौती है। टैलेंट के पावरहाउस अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिलना, किसी भी क्रिएटिव इंसान के लिए मोरल-बूस्टर है। फिल्म की सेटिंग और मूड इसे शुरू से ही दिलचस्प बनाता है।'' बता दें, मलयालम में दृश्यम का सीक्वल 2021 में आ चुका है, जिसमें मोहनलाल ने अपनी मुख्य भूमिका निभायी है। हालांकि, पैनडेमिक की वजह से फिल्म 19 फरवरी 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गयी थी।