Right Banner

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शातिन्पूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बसही में मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण


मीरजापुर 04 मई 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विधानसभा मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण के दौरान विकास खण्ड पटेहरा के ग्राम पंचायत बसही के प्राथमिक विद्यालय में स्थापित बूथ संख्या-100 का निरीक्षण किया। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं के सुविधा हेतु रैम्प बना पाया गया बूथ पर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध होने के साथ ही घड़ा में पानी रखा गया था, जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के समय क्लास रूम, फर्नीचर आदि निरीक्षण किया स्कूल में बाउंड्रीवाल पहले से बनाया गया हैं। उन्होने एक जून को म तदान के दिन मतदाताओं के बैठने हेतु लाइन लगाने वाले मतदताओं के लिये छाया की व्यवस्था तथा दिव्यांग मतदताओं की सुविधा के लिये व्हील चेयर रखने के भी निर्देश दिये। इस वसर पर जिलाधिकारी द्वारा कक्षा दो व तीन के बच्चों से 18 व 19 का पहाड़ा सुना गया तथा अन्य विषयो के प्रश्न भी पूछे गये जिसका छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बेबाक जवाब दिया गया जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पेंसिल पैकेट देकर पुररूकृत किया गया। बूथ पर उपस्थित बी0एल0ओ0 रजिस्टर का निरीक्षण किया गया बी0एल0ओ0 द्वारा बताया गया कि 80 प्लस के कुल तीन मतदाता है 25 नये मतदाता बनाये गये है तथा 06 स्थानातंरित (शिफ्टेड) कुल मिलाकर 31 मतदाता है। इस बूथ पर कुल 681 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने गर्मी को देखते हुये कोल्ड रूम बनाने का सुझाव दिया।  इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़िहान ने बताया कि ग्राम बसही का यह आदर्श बूथ बनाया जायेगा। यहां पर ग्राम बसही में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 87 प्रतिशत मतदान हुआ था इस लोकसभा में 90 प्रतिशत करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।