प्रयागराज। पेट्रोल-डीजल में पानी मिलाकर बेचने की शिकायत पर बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा हुआ। मामला सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप का है। अधिवक्ता के साथ पहुंचे लोगों ने प्रदर्शन किया और टंकी को सीज करने की मांग की। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। अधिकारियों ने जांच के लिए सैंपल लिया तो उसमें पानी पाया गया। सुभाष चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा हुआ। ग्राहकों ने पेट्रोल और डीजल में पानी मिलाकर बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी मिलते ही आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने भीड़ के सामने पैमाने में डीजल भरा तो एक लीटर डीजल में करीब 200 ग्राम पानी पाया गया। पेट्रोल पंप के संचालक का कहना था कि इंडियन आयल ही पानी मिलाकर आपूर्ति कर रहा है।
अधिवक्ता संदीप मिश्रा ने बताया कि कल रात वह अपनी कार में इसी टंकी से डीजल भरवाकर प्रतापगढ़ गए थे। प्रतापगढ़ पहुंचकर उनकी गाड़ी बंद हो गई और फिर स्टार्ट नहीं हुई। जिस पर उन्हें तेल में मिलावट का शक हुआ। बृहस्पतिवार को वह कई गाड़ियों में इसी टंकी से तेल भरवाया और सुभाष चौराहे पर ही चक्कर लगा रहे थे कि गाड़ी बंद हो गई। मिस्त्री बुलाकर जब चेक कराया तो पता चला कि टंकी में पानी होने के कारण गाड़ी बंद हो गई। सिविल लाइन चौराहे पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से डीजल में पानी के मिलावटी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति अपने दो आर्टिगा कार में डीजल भरवा कर थोड़ी दूर गया। उसके बाद दोनों ही कार्र बंद हो गई। मिस्त्री बुलवाकर टंकी खुलवाया तो उसमें से पानी निकला। भुगतभोगी व्यक्ति पेट्रोल सील करने की मांग को लेकर पंप पर ही धरना देकर बैठ गया है। प्रयागराज निवासी संदीप मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि सिविल लाइंस इंडियल ऑयल पेट्रोल पंप से वह हमेशा तेल भराता था। दो दिन पहले भी वह यहीं से डीजल डलवाकर प्रतापगढ़ गया था। वहां पर मेरी कार बंद हो गई। इस मामले में वह सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज से शिकायत किया था, लेकिन उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। बृहस्पतिवार मैं जब फिर अपनी दो आर्टिगा गाड़ी में इस पेट्रोल पंप से डीजल डलवाकर कर आगे गया तो कुछ दूर जाने के बाद मेरी दोनों गाड़ियां बंद हो गई मैंने मिस्त्री बुलवाकर टंकी को खुलवाया तो उसने बताया इसमें तो पानी मिला है। उसके बाद मैं टंकी मालिक को फोन किया तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया, लेकिन उन्होंने ने कहा कि यह पानी में नहीं डीजल टैंकर वाले पहले से ही मिलाकर देते हैं। संदीप पेशे से अधिवक्ता है। वह मौके पर दर्जनों लोगों को लेकर पेट्रोल पंप सील करवाने के लिए पंप पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।