सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर योद्धा का हाल ही में पहले पोस्टर रिलीज किया गया। ये इवेंट बेहद अलग था, क्योंकि पोस्टर को चौपर और पैराशूट के साथ हवा में जारी किया गया। फिल्म की रिलीज डेट में अब तक कई बार फेरबदल किए जा चुके हैं। हालांकि, अब योद्धा आखिरकार 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है।अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ये फिल्म बीते साल से खबरों में बनी हुई है। फिल्म में एक्शन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी तड़का शामिल किया गया है। ये 1998 में आई गोविंदा और अमिताभ बच्चन स्टारर सुपरहिट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का रीमेक, इस वजह से फिल्म लगातार खबरों में बनी हुई है। BMCH का डायरेक्शन अली अब्बास ने किया है। फिल्म इस साल 11 अप्रैल को रिलीज होगी।रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के लाखों फैंस हैं। अब तक वो सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। उनके कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन है, जिसकी शूटिंग जोरों से चल रही है। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने अभी से मार्केट में अपनी पकड़ बना ली है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी शामिल हैं।2024 में खिलाड़ी कुमार एक और बड़ी फिल्म सरफिरा लेकर आ रहे हैं, जो बेहद खास होने वाली है, क्योंकि ये नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में तमिल स्टारर सूर्या ने लीड रोल निभाया था। सोरारई पोटरु के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं, अब अक्षय इसका हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं।