आधुनिक समाचार मीरजापुर 28 फरवरी 2024- राजकीय कृषि प्रक्षेत्र पिपराडाड़, मीरजापुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम अन्तर्गत पी0एम0 किसान उत्सव दिवस एवं जायद गोष्ठी/जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त किसानों के खातें में प्रेषित की जा रही है। पी0एम0 किसान सम्मान निधि से किसानों के लिए बहुत ही लाभप्रद है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित श्री जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला सहकार बैंक द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया गया कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अन्नधन हेतु जनपद में अन्नधन भण्डारण गोदाम का उद्घाटन किया गया है। जिसमें किसान भाई अपने अनाज का भण्डारण व्यापक रूप से कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल द्वारा उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 सरकार द्वारा किये जा रहे उपलब्धि के बारे में विस्तार से बताया गया। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष श्री राम लौटन बिन्द ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जनता के हित में बहुत से कार्य किये जा रही है। जिससे किसानों की आमदनी एवं उनके रहन-सहन में परिवर्तन हो रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उपस्थित किसानों को पी0एम0 किसान सम्मान निधि के बारे में बताया साथ ही किसानों को मिश्रित खेती/औद्यानिक खेती करने हेतु भी प्रेरित किया गया। संयुक्त कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उप कृषि निदेशक श्री विकेश कुमार द्वारा कृषकों को पी0एम0 में आ रही समस्याओं के निस्तारण के तरीके के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया कि किसानों की समस्यों को दूर करने हेतु उप कृषि निदेशक कार्यालय में पी0एम0 किसान समाधान केन्द्र भी बनाया गया है, जिसमें एक हेल्पलाइन नम्बर 9956660831 भी जारी किया गया है जिस पर किसान भाई काल करके अथवा वाट्सएप के माध्यम से भी अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते है। साथ ही यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा पी0एम0 कुसुम योजना संचालित किया जा रहा है जिसमें किसानों को सिचांई हेतु 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प उपलब्ध करायें जा रहे है। किसान भाई सोलर पम्प प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना टोकन बुक करके सोलर पम्प प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा सोलर पम्प, पी0एम0 किसान एवं फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र पत्र व चाभी के साथ-साथ सब्जी का बीज भी प्रदान किया गया। सोलर पम्प चयन पत्र वितरण में श्री मुंशी हरदी मिश्र, श्री शम्भूनाथ अमोई, श्री बल्लम मुल्हवा, श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव देवरी कला एवं पी0एम0 किसान सम्मान में श्री राम किसुन करनपुर, श्री राजकुमार करनपुर, श्री मोतीलाल दुबरा पहाड़ी, श्री धर्मध्वजा बरकछा खुर्द, श्री विष्णु प्रसाद खरहरा को तथा फार्म मशीनरी बैंक में मे0 जैविक आर0ए0 बायो एनर्जी व श्री सुखनन्दन दूबे को वितरित किया गया। साथ ही मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, एफ0पी0ओ0, आंगनबाड़ी तथा अन्य विभाग द्वारा आकर्षक स्टाल/प्रदर्शनी लगायी गयी।