बंगाल के संदेशखाली इलाके में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम पर हमला और साथ ही महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोपित तृणमूल कांग्रेस का नेता शाहजहां शेख बीते 54 दिनों से फरार है। पुलिस उसे खोज नहीं पा रही है। वास्तव में यह कहना अधिक सही होगा कि वह उसे खोजने की जहमत नहीं उठा रही है।बंगाल विधानसभा के पिछले चुनाव के बाद मतगणना के समय जैसे ही यह स्पष्ट हुआ था कि ममता फिर से सत्ता में आने जा रही हैं वैसे ही तृणमूल कांग्रेस समर्थक उन लोगों पर टूट पड़े थे जिनके बारे में उन्हें संदेह था कि उन्होंने विरोधी दलों को वोट दिया है। ऐसे लोगों के साथ मारपीट की गई लोगों के घर और दुकानें जला दी गईं। पुलिस मूकदर्शक बनी रही।