आधुनिक समाचार बारा प्रयागराज। ब्लॉक जसरा में निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा जनसमुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौना में वार्षिकोत्सव और अभिभावक गोष्ठी का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। अभिभावक गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामाकांत द्विवेदी ने कहा कि सरकार बच्चों के शैक्षिक अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास कर रही है। साल भर बेहतर उपस्थिति, बेहतर परीक्षा परिणाम वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। उपस्थित अभिभावकों ने सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक भारतेन्द्र त्रिपाठी, नाज़िया सुल्ताना, रजनीकांत पांडेय, जितेंद्र कुमार शर्मा, अमरदीप चौधरी, राकेश कुमार,पूनम तिवारी, पंकज कुमार गुप्त सहित रमाकांत यादव,गीता देवी,मनी प्रसाद दिनेश कुमार केसरवानी, जितेंद्र केसरवानी सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।