आधुनिक समाचार बारा प्रयागराज। तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथावक्ता देवी जया गौतम ने भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम रासलीला का वर्णन करते हुए कहा कि जीव का शिव से मिल जाना ही तो रास है। यह काम को बढ़ाने की नहीं, बल्कि काम पर विजय प्राप्त करने की कथा है। इस कथा में कामदेव ने भगवान पर खुले मैदान में अपने पूरे सामर्थ्य के अनुसार आक्रमण किया है, लेकिन वह भगवान को पराजित नहीं कर सका। सुदामा कृष्ण की मित्रता का मनोहारी वर्णन किया। मुख्य यजमान रामविशाल शुक्ल एवं सुमित्रा देवी ने भागवत भगवान की दिव्य आरती उतारी और उपस्थित श्रोताओं का आभार जताया। इस अवसर पर अरुण कुमार केसरवानी, सूर्यमणि मिश्रा, संतोष जायसवाल, ब्रिजेश त्रिपाठी, शिवबाबू केसरवानी, राजेश मिश्र, सतीश ओझा, शिवओम मिश्र, सुमन्त भार्गव रामचंद्र शुक्ल, रामचन्द्र मिश्र, गंगाप्रसाद मिश्र, पंकज केसरवानी, अनिल उपाध्याय, योगेश शुक्ल एवं प्रभाकांत मिश्रा सहित समस्त शुक्ला परिवार व श्रद्धालु उपस्थित रहे।