Right Banner

विन्ध्याचल (मीरजापुर) । मां विंध्यवासिनी का गर्भगृह स्वर्णपत्र से अलंकृत किया जायेगा । मुम्बई में निवास करने वाले एक प्लास्टिक कारोबारी संजय सिंह जो मूलतः भदोही जनपद के ऊंज  थाना में स्थित रघुरामपुर के निवासी है । अपने पिता रामशिरोमणि सिंह व माता कुसुम सिंह की प्रेरणा से यह कार्य करने जा रहे है । विन्ध्य विकास परिषद की माध्यम से इस कार्य को संपादित किया जायेगा । इस संबंध में सोमवार को डीएम ने अपने कार्यालय में परिषद सदस्यों एवं दानदाता के साथ बैठक की । बैठक के पश्चात परिषद के सचिव नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर , पीडब्लूडी के जेई प्रवीण कुमार व परिषद के सदस्यों का दल मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचा जहां दानदाता के प्रतिनिधियों के साथ गर्भगृह में पहुंचकर स्वर्णपत्र जड़ित होने वाले स्थान का माप लिया । उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया की मां के एक भक्त द्वारा साढ़े तीन से 04 किलो सोना तथा 40-50 किलो चांदी जिसका लागत मूल्य लगभग चार करोड़ रुपया है । मां के गर्भगृह में विग्रह के समीप वर्षो पुराना लगा चांदी का दरबार हुआ है उसे हटाकर स्वर्ण जड़ित दरबार लगाया जाएगा । निर्माण में लगभग डेढ़ महीने का समय लगेगा । आगामी 15 दिवस में निर्माण प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी ।