Right Banner

मीरजापुर, 26 फरवरी 2024- मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने  विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार व नेशनल डिजाइन सेंटर के सौजन्य से चुनार पाटर सेंटर के प्रांगण में लाल मिट्टी के कारीगरों हेतु पांच दिवसीय स्टडी-सह-एक्सपोजर दौरे का शुभारंभ किया। मा0 केंद्रीय मंत्री ने इस एक्सपोजर दौरे के अंतर्गत चुनार के पाटरी उद्योग से जुड़े आठ उद्यमियों को खुर्जा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
    मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र  सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को चरितार्थ करते हुए उत्तर प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचितों को सशक्त बनाने पर ध्यान देने के साथ उत्तर प्रदेश अब सामाजिक और आर्थिक विकास के सभी पहलुओं में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। राज्य में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के विस्तार से आम नागरिकों का जीवन आसान हो गया है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी अधिक सुविधाजनक हो गई है। ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 
    मा0 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब भारत के विकास पथ में सबसे आगे है और अन्य राज्यों के लिए एक माडल स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि चुनार की लाल मिट्टी की ग्लेज पाटरी का इतिहास भारतीय संस्कृति और विरासत का अहम हिस्सा हैं। यह अपनी सुंदरता, टिकाऊपन और उपयोगी होने के कारण बहुत लोकप्रिय हैं। इनका उपयोग खाना पकाने, भंडारण और सजावट सहित विभिन्न चीजों के लिए किया जाता है। मिट्टी के बर्तनों पर जटिल डिजाइन अक्सर प्रकृति से प्रेरित होते हैं, फूलों से बने डिजाइन उपभोक्ताओं को बहुत आकर्षित करते हैं। यह पॉटरी समुदाय की आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। इस उद्योग की संभावनाओं को देखते हुए चुनार के लाल मिट्टी के उत्पादो को जीआई टैग के तहत संरक्षित भी किया गया है। 
मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि ‘चुनार में लाल मिट्टी के कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल विकास एवं सशक्तिकरण के लिए विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) और राष्ट्रीय डिजाइन केंद्र, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की पहल के तहत  बुलंदशहर जिले के खुर्जा शहर में 26 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक पाँच दिवसीय अध्ययन- सह- एक्सपोजर दौरे का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में चुनार के लाल मिट्टी के पाटरी समूह में से 8 कारीगरों को नामित किया जा रहा है। अध्ययन-सह-एक्सपोजर दौरे का मूल उद्देश्य खुर्जा पॉटरी समूह द्वारा उपयोग में लाई जा रही तकनीकों, डिजाइनों, पैटर्न, प्रसंस्करण, परिष्करण आदि के सबंध में जागरूकता पैदा करना है। इसके अंतर्गत, मिर्जापुर के शिल्पकारों को खुर्जा में मिट्टी के बर्तन की बारीकियों पर चर्चा करने के साथ इसकी पेचीदगियों की तकनीकों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलेगा। खुर्जा मिट्टी के बर्तनों और चीनी मिट्टी के उत्पादों के लिए एक बहुत बड़ा केंद्र है, जिसमें काफी अधिक संभावनाएं हैं। आज खुर्जा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खुर्जा मिट्टी के विभिन्न उत्पादों की आपूर्ति कर रहा है। अध्ययन -सह- एक्सपोजर दौरे से कारीगरों को मौजूदा बाजार के रुझान, गुणवत्ता पहलुओं और नवीनतम प्रौद्योगिकी को समझने में मदद मिलेगी। कारीगर खुर्जा में भारत सरकार द्वारा स्थापित केंद्रीय ग्लास और सिरेमिक अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे और विस्तृत चर्चा के लिए वैज्ञानिकों से मिलेंगे। उन्होने कहा कि आधुनिक उत्पादों, पैटर्न, फिनिश आदि को देखने के लिए कारीगर खुर्जा में कारखानों, विनिर्माण इकाइयों और शोरूमों का भी दौरा करेंगे। ये शिल्पकार बड़ी संख्या में उपस्थित निर्माताओं के साथ सीधे बातचीत करेंगे, जिससे उन्हें उभरते रुझानों पर उपयोगी जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि वे उपभोक्ताओं की वर्तमान प्राथमिकताओं के अनुसार उत्पाद तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि यह चुनार के लाल मिट्टी के पाटरी कारीगरों के लिए एक आदर्श मंच होगा, जिससे कारीगर अपनी आजीविका की बेहतरी के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपने उत्पादों आधुनिक तकनीकों के उपयोग द्वारा बेहतर उत्पाद तैयार कर सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह अध्ययन-सह-एक्सपोजर दौरा लाल मिट्टी के कारीगरोंध् शिल्पकारों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा और वे आय में वृद्धि कर अपने जीवन स्तर में सुधार लाने में सक्षम होंगे। साथ ही, चुनार की लाल मिट्टी के कारीगर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और विकसित भारत 2047 में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।  
    मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के तमाम योजनाओं में से एक है पहली बार इस किस्म के स्टडी एक्स्पोजर दौरे का आयोजन किया जा रहा है जिससे हमारे चुनाव नगर पालिका क्षेत्र के लाल मिट्टी के कारीगरों को लाभान्वित होंगे इसका उद्देश्य कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी निरंतर वोकल फार लोकल के बारे में चर्चा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय जो दुनिया के तमाम देशों में हम निर्यात कर रहे हैं अथवा दुनिया के तमाम देशों से जो सामान आयात करके हम देश में ला रहे हैं इसकी देखरेख करता है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जो भी हम स्थानीय स्तर पर पीढ़ी दर पीढ़ी उत्पाद बनते आ रहे हैं हस्तशिल्प कृषि उत्पादन अथवा कोई भी ऐसा सामान जो हाथ से स्थानीय स्तर पर हम बनाने का कार्य कर रहे हैं उसमें यदि वैल्यू एडिशन कर दिया जाए मूल्यवर्धित कर दिया जाए उसकी गुणवत्ता में सुधार उसकी पैकेजिंग में ब्रांडिंग की गुणवत्ता में परिवर्तन कर आदि में परिवर्तन करते हुए दुनिया के उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार नई तकनीकी का उपयोग करके अपने उत्पाद को बनाते हुए दुनिया के तमाम बाजारों में बेचकर अपनी आमदनी को दुगना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनार क्षेत्र में मिट्टी के बर्तन मिट्टी के खिलौने, आज कई तरह के समान बनाने की यह एक पुरानी परंपरा है और यह हमारी सांस्कृतिक विरासत भी है जिसे आप सभी लोग पीढ़ी दर पीढ़ी इस क्षेत्र के मिट्टी के कारीगर करते आ रहे हैं और यहां की पाटरी काफी मशहूर है उसके अंदर सुंदरता भी है उपयोगिता भी है जिसे हम सजावट के लिए भी उपयोग करते हैं तथा भंडारण के लिए भी उपयोग करते हैं भोजन सामग्री बनाने में भी प्रयोग किया जाता है किंतु बदलते हुए समय के साथ जो मूल्य वर्धन होना चाहिए वह नहीं कर पा रहे हैं इस कारण हमारे पाॅटर्स को पाटरी के माध्यम से जो आमदनी होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है किंतु यह हमारी विरासत है इसे  सहेजना है संरक्षण करना है और इसे प्रोत्साहित करके आगे आगे भी बढ़ाना है उस दृष्टि से भी यह एक छोटा सा प्रयास है जो नेशनल इंस्टीट्यूट डिजाइन और विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है आप सभी हमारे मिट्टी के कारीगर आप सभी लोगों का जो एक दस्ता है वह खुर्जा बुलंदशहर रवाना होगा उनके साथ हमारे वस्तु मंत्रालय के को आर्डिनेटर भी मौजूद रहेंगे पांच दिवस के इस कड़ी दौर में आप सभी लोगों को बहुत सारी अहम जानकारियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे भारत सरकार के द्वारा केंद्रीय ग्लास और अनुसंधान संस्थान पांच दिवसीय दौरे के दौरान का भी भ्रमण करेंगे वहां के शोधकर्ताओं से वैज्ञानिकों से मिलेंगे चर्चा करेंगे और कैसे जो मिट्टी के उत्पाद हम बनाते हैं उसके पैकेजिंग डिजाइन उनकी ब्रांडिंग उसकी गुणवत्ता इसमें नई तकनीक की उपयोग सुधार किया जा सकता है यह सभी तमाम जानकारियां समझाया जाएगा और इसके साथ ही खुर्जा में जो हमारी पटरी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है। उन्होंने कहा कि खुर्जा की पोट्री वाले वे सभी दुनिया और देश में बहुत ही प्रसिद्ध हैं और दुनिया के बाजार में उनकी बहुत ही अधिक मांग है उनके आकर्षक डिजाइन एवं उसकी उपयोगिता की चर्चा बड़े पैमाने पर है। इस दौरान जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डाॅ जगदीश सिंह पटेल, चुनार नगर पूर्व चेयरमैन विजय वर्मा, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डा्रॅ अनिल सिंह पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय पटेल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमती आभा सिंह, श्रीमती चिंतामणि मौर्य, नगर अध्यक्ष भाजपा चंद्रहास गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, श्रीमती अंकित चैबे बिंदु सेठ, श्रीमती दुर्गावती, स्क पटेल, अशोक पटेल, लाल बहादुर गौड़, श्रीमती राधा देवी, सभासद किशन मोदनवाल, सभासद मदनलाल, सभासद मोनू, डाॅ संध्या सिंह, सहित पाटरी अधिकारी एवं जिला उद्योग उपायुक्त अशोक कुमार आदि उपस्थित रहें।