आधुनिक समाचार सोनभद्र। विशाल सिंह जिला पंचायत ने बताया कि राज अधिकारी,
अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सोनभद्र द्वारा प्रस्तुत आख्या सोमवार को अवगत कराया गया है कि बीते दिनों-22.02 को विकास खण्ड-चतरा मुख्यालय पर उपस्थित होकर विद्यालय कायाकल्प से सम्बन्धित बिन्दुओं पर सचिववार समीक्षा किया गया। दिव्यांग शौचालय की प्रगति की समीक्षा में यह तथ्य प्रकाश में आया कि दिनेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी से सम्बन्धित समस्त ग्राम पंचायतों में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में 32 दिव्यांग शौचालय निर्मित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष मात्र 08 दिव्यांग शौचालयों की पूर्णता का डिजिटल डायरी समीक्षा के समय प्रस्तुत किया गया, 11 दिव्यांग शौचालय निर्माणाधीन एवं 13 दिव्यांग शौचालय अनारम्भ पाये गये। इसी प्रकार दीपक कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी से सम्बन्धित समस्त ग्राम पंचायतों में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में 29 दिव्यांग शौचालय निर्मित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष मात्र 07 दिव्यांग शौचालयों की पूर्णता का डिजिटल डायरी समीक्षा के समय प्रस्तुत किया गया, 13 दिव्यांग शौचालय निर्माणाधीन एवं 09 दिव्यांग शौचालय अनारम्भ पाये गये, जिसके लिये दिनेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं दीपक कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी, विकास खण्ड-चतरा द्वारा दिव्यांग शौचालय निर्माण में रूचि न लेने के कारण उक्त दोनों सचिव का माह फरवरी, 2024 का वेतन उपरोक्तानुसार लक्ष्य की पूर्ति कर डिजिटल डायरी सहायक विकास अधिकारी (पं०) के माध्यम से प्रेषित करने तक अवरूद्ध करने की संस्तुति की गयी है।
वही विशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि
उक्त के क्रम में विकास खण्ड-चतरा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी, दिनेश कुमार एवं दीपक कुमार द्वारा दिव्यांग शौचालय निर्माण में रूचि न लेने के कारण उक्त दोनों सचिव का माह फरवरी, 2024 का वेतन उपरोक्तानुसार लक्ष्य की पूर्ति कर डिजिटल डायरी सहायक विकास अधिकारी (पं०) के माध्यम से प्रेषित करने तक अवरूद्ध किया जाता है।